Hair Masking: हेयर ग्रोथ के लिए कैसे इस्तेमाल करें हेयर मास्क, यहां जान लिजिएं
Hair Masking- हर किसी ने फेस मास्क के बारे में जरूर सुना होगा और उसे आजमाया भी होगा। जिस तरह फेस मास्क से आपकी त्वचा को पोषण और हाइड्रेशन मिलता है उसी तरह हेयर मास्क Fast Hair Growth में काम आते हैं Hair Masking से बाल स्वस्थ भी रहते हैं।
Hair Masking: हमारी पर्सनालिटी को इनहेंस करने में बालों का काफी बड़ा रोल होता है ऐसे में बालों की मजबूती और खूबसूरती बेहद जरूरी है लेकिन ख़राब जीवनशैली, धूल, गंदगी, टेंशन और पॉल्यूशन का असर हमारे बालों पर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। अब क्या करें जिससे हमारे बालों की खोई हुई चमक वापस लौट सकें? ऐसे में काफी काम आती है Hair Masking जो न सिर्फ बालों को चमकदार बनाती है साथ ही Fast Hair Growth में भी असरदार है। इसका इस्तेमाल करने पर बाल पूरी तरीके से स्वस्थ भी रहते हैं। हेयर मास्क को डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट या इंटेंसिव हेयर कंडीशनर भी कहा जा सकता है तो अब इन Hair Growth Tips से बालों की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही साथ ही बालों से जुड़ी कई परेशानियों से भी छुटकारा भी मिलेगा।
Hair Masking: Best Offers For You
वैसे तो हेयर मास्क घर पर भी बनाया जा सकता है लेकिन समय भी पाबंदी होने के कारण यह काम मुश्किल भरा लगता है ऐसे में Best Hair Masking बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनाया जाता हैं Hair Growth Tips बालों को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुचातें हैं।
Hair Masking के फायदें:-
Best Hair Masking से दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती हैं और बाल हेल्दी रहते हैं। इनसे बालों को भारी मात्रा में पोषण भी मिलता है हेयर मास्क से डैंड्रफ और इंफेक्शन की समस्या भी दूर हो सकती है। Fast Hair Growth के लिए हेयर मास्क को नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनाया जाता हैं जिससे बाल काफी ज्यादा सॉफ्ट हो जाते हैं साथ ही Hair Growth में भी हेयर मास्क असरदार हैं। Hair Masking से बाल डीप कंडीशनिंग और नॉरिश होते हैं जिससे इन्हें हेल्दी लुक मिलता है और इनकी खूबसूरती में भी निखार आता है। Best Hair Masking बालों को आकर्षक बनाने में भी मददगार हैं। ये बालों को तरोताजा भी रखते हैं। Hair Growth Tips से ईची स्कैल्प की समस्या भी खत्म हो सकती है।
ऐसे करें हेयर मास्क का इस्तेमाल-
आपके बाल ड्राई हो या ऑयली Hair Growth Tips में ये हेयर मास्क काफी असरदार हैं जिन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान हैं-
हेयर मास्क को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को साफ कर लें और धो लें।
बालों को धोने के बाद माइक्रोफाइबर तौलिया या फिर सूती टी-शर्ट की मदद से पानी साफ कर सकती हैं।
आप पूरे स्कैल्प और बालों पर हेयर मास्क लगाएं (आप बालों को तीन से चार भागों में बांट सकती हैं जिससे हेयर मास्क लगाना आसान हो जाएगा)
इसके बाद 30 सेकंड तक ब्रश की मदद से बालों की मालिश करें।
30 मिनट के तक इसे लगाएं रखें।
पानी की मदद से धो लें।
L’Oréal Professionnel Absolut Repair Hair Mask
Coco & Eve Super Nourishing Coconut & Fig Hair Mask For All Hair Types
K18 Molecular Repair Hair Mask
Wella Professionals LuxeOil Keratin Restore Mask
Maui Moisture Revive & Hydrate Hair Mask
डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।