बैंक में बनना है प्रोबेशनरी अधिकारी? इन Books For IBPS PO Exam से करें तैयारी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) की परीक्षा (Exam) को तीन चरण में आयोजित किया जाता है जिसमें पहला प्रीलिम्स दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू होता है। इसके सेलेबस में रिजनिंग और कंप्यूटर एप्टिट्यूड (60 अंक) इंगलिश लैंग्वेज (40 अंक) डेटा एनालिस्ट एंड इंटरप्रिटेशन (60 अंक) और सबसे अंत में जनरल इकोनमी और बैंकिंग अवेयरनेस (40 अंक) शामिल होता है।
देखा जाए तो हमारे देश में यूं तो लाखों-करोड़ों जॉब हैं, जिसमें देश की अधिकतर जनता काम करती है। हालाँकि जब बात सरकारी नौकरी को लेकर की आती है, तो इनकी संख्या बहुत कम हो जाती है। क्योंकि भारत में सीमित नौकरियां हैं, जबकि इसके प्रति उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। इसकी सबसे बड़ी वजह सरकारी नौकरी में मिलने वाली स्थिरता, सुविधाएं और वेतन आदि है। भारत में हर साल करोड़ों लोग इन हजारों नौकरियों के लिए आवेदन करते हैं, जिसमें पुलिस-प्रशासन सेवा, फौज, इसरो के साथ बैंकिंग सर्विस का नाम लिया जा सकता है। बैंकिंग सेक्टर भी भारत की कुछ सबसे अच्छी और प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी में से है। हालाँकि समस्या यह है कि प्रतियोगिता की रेस में केवल कुछ ही लोग फिनिश लाइन तक पहुंच पाते हैं, जबकि उससे कहीं ज्यादा लोग फेल हो जाते हैं, क्योकि अभ्यर्थी उसकी तैयारी सही से नहीं कर पाते हैं।
इन्हीं परीक्षाओं में से एक इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) भी शामिल है। इस परीक्षा (Exam) को तीन चरण में आयोजित किया जाता है, जिसमें पहला प्रीलिम्स, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू होता है। इसके सेलेबस में रिजनिंग और कंप्यूटर एप्टिट्यूड (60 अंक), इंगलिश लैंग्वेज (40 अंक), डेटा एनालिस्ट एंड इंटरप्रिटेशन (60 अंक) और सबसे अंत में जनरल इकोनमी और बैंकिंग अवेयरनेस (40 अंक) शामिल है। इस परीक्षा के माध्यम से बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (Bank Probationary Officer) बनते हैं। इनका काम असल में जनसंपर्क अधिकारी की तरह होता है, जिसमें कस्टमर की शिकायतों को संभालना और उनसे संबंधित विभिन्न मुद्दों को संबोधित करना है।
आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए किताबें (Best Books For IBPS PO Exam): कीमत और बुक डिटेल
बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा इस 19 और 20 अक्टूबर 2024 को होगा, जबकि मुख्य परीक्षा 30 नवंबर 2024 को होगी। ऐसे में अगर आप भी एक अभ्यर्थी हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं, तो इसके लिए कुछ Books भी जरूरी होती है। हम इस लेख में आपको इन्हीं किताबों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
1. Topic Wise Previous Year Solved Papers
इस कॉम्बो सेट में 4 Books To Read है, जिसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी और बैंकिंग व स्टेटिक अवेयरनेस शामिल है। यह किताब आईबीपीएस के साथ-साथ एसबीआई, आरआरबी, आरबीआई बैंक क्लर्क और पीओ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए उपयोगी है। इसमें विषयवार पिछले वर्ष के सॉल्वड पेपर हैं। इस किताब को एक्सपर्ट अधिकारियों द्वारा लिखा गया है।
यह किताब में वास्तव में बैंकिंग परीक्षाओं के बदले हुए पैटर्न को दर्शाते हैं और इसमें बड़े समाधान के लिए 6000 से भी ज्यादा प्रश्न हैं। Book Price: 1,249 रुपए.
2. All Banking Exams Set of 8 Books
यह कॉम्बो कुल 8 किताबों का है और छात्र इस पर भरोसा करते हैं। यह किताब प्रीलिम्स और मुख्य दोनों परीक्षा के लिए सही है। इस किताब का इस्तेमाल आप IBPS Bank Probationary Officer के साथ-साथ एसबीआई (SBI), आरआरबी (RRB) और आरबीआई बैंक क्लर्क (RBI Bank Clerk) के लिए उपयोगी है।
यह अंग्रेजी प्रिंटेड किताब है और इसमें आपको कोई भी गैर-जरूरी कंटेंट नहीं मिलने वाला है। Book Price: 2,099 रुपए.
और भी पढ़ें: सीएसआईआर नेट परीक्षा के लिए किताब (Book For CSIR NET Exam).
3. IBPS PO Preliminary & Main Previous Year Solved Papers
इस Book To Read में पिछले 13 वर्षों के 22 पेपर शामिल हैं, जिनमें 9 प्रीलिम्स पेपर (2015 - 2023) और 13 मेन पेपर (2011 - 2023) शामिल हैं। यह किताब सभी 22 पत्रों का समाधान प्रदान करती है और पिछले 5 सालों का ट्रेंड विश्लेषण भी प्रदान करती है।
इस किताब से आपको प्रश्नों के पैटर्न और कठिनाई के स्तर को समझने में मदद करेगी। इस सॉल्व्ड पेपर्स को मॉक टेस्ट के रूप में भी हल किया जा सकता है। Book Price: 316 रुपए.
4. Computer Aptitude For Bank PO
किताबें पढ़ना एक तरह का आनंद है और यह एक अच्छी आदत है, लेकिन यहां पर जो भी किताब के बारे में बताया जा गया है, वो कुछ अलग है। यह किताब आपको लाइफ बना सकता है और आपको नौकरी दिलवा सकता है। आप इस किताब को जहां चाहें वहां ले जा सकते हैं।
इसे ले जाना आसान है यह आपके और आपके प्रियजनों के लिए एक आदर्श उपहार हो सकता है। यह कंप्यूटर से संबधित किताब है और यह आपको सफलता दिला सकती है। Book Price: 229 रुपए.
5. IBPS Bank PO Preliminary Exam CRP 16 Practice Work Book
यह किताब भी इस परीक्षा के लिए सही है और इसमें इस परीक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी और दिशानिर्देश है। इसमें आईबीपीएस बैंक पीओ एमटी/एसओ सीआरपी परीक्षा के लिए सलाह सह तैयारी और रणनीति है।
इसमें प्रारंभिक परीक्षा के 50 मॉडल अभ्यास सेट हैं, जो कि आपके लिए काफी उपयोगी है। आप आंख मूंदकर इन्हें खरीद सकते हैं। Book Price: 611 रुपए.
अमेजन पर सभी किताबों के लिए Click करें यहां.
FAQ
1.क्या इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग है?
जी हां, हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग है। इसलिए अगर आप चार प्रश्नों के गलत उत्तर देते हैं, तो आपको एक अंक का नुकसान होगा।
2.आईबीपीएस पीओ परीक्षा देते समय मैं कौन सी भाषाएं चुन सकता हूँ?
IBPS PO परीक्षा को दो भाषाओं में दिया जा रहा है। आप अपने प्रश्नपत्र के लिए अंग्रेजी और हिंदी में से कोई एक चुन सकते हैं। हालाँकि अंग्रेजी भाषा के प्रश्नपत्र केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध होंगे।
3.आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न और एसबीआई पीओ परीक्षा में क्या अंतर है?
नए IBPS PO Exam की अधिसूचना के अनुसार एसबीआई पीओ परीक्षा (SBI PO Exam) और आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न एक ही लाइन पर हैं। हालाँकि यह मुख्य परीक्षा पैटर्न में काफी हद तक समान है।
Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।