Move to Jagran APP

Oppenheimer फिल्म नहीं बल्कि ये 5 किताबें सुनाती हैं Hiroshima और Nagasaki की रूला देने वाली अनकही कहानियां

6 अगस्त 1945 को हुए इस हमले में अनुमानित तौर पर हिरोशिमा में 140000 लोगों की और नागासाकी में 74000 लोगों की जान गई थी। इस टना के कई सालों बाद भी इसका प्रभाव देखा गया है और विकिरण के कारण ल्यूकेमिया कैंसर या अन्य भयानक दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ा। हिरोशिमा पर विस्फोटित यूरेनियम बम की विस्फोटक क्षमता 15000 टन टीएनटी के बराबर थी।

By Deepak Kumar Pandey Mon, 05 Aug 2024 07:23 PM (IST)