Move to Jagran APP

रक्तरंजित जम्मू-कश्मीर के इतिहास से लेकर कश्मीरी-पंडितों की अनकहीं कहानी मिलेंगी आपको इन किताबों के माध्यम से

जम्मू-कश्मीर समस्या को लेकर पिछले छः दशकों में अनेक भाषाओं में ढेरों साहित्य लिखा गया। इन ग्रंथों में Kashmir समस्या का विश्लेषण अलग-अलग दृष्टिकोणों से किया गया। विदेशी विद्वानों के लिए यह समस्या विशुद्ध रूप से वैधानिक व तकनीकी है जब कि भारत के लिए Jammu Kashmir समस्या नहीं है बल्कि विदेशी साम्राज्यवादी ताकतों द्वारा छोड़ा गया वह घाव है जो अभी तक भरने का नाम नहीं ले रहा।

By Visheshta AggarwalSat, 22 Jul 2023 12:00 PM (IST)