वीडियो एडिटिंग, गेमिंग के लिए बेस्ट हैं 32GB रैम Laptop, बैटरी लाइफ देख फटी रह जाएंगी आंखें
क्या आप शॉर्प वर्क एक्सपीरिएंस के लिए 32GB RAM Laptop की तलाश कर रहे हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि यहां आपको जिन लैपटॉप के बारे में जानकारी दी गई है वो गेम और कठिन ऐप्स को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त और जरूरी प्रोसेसिंग पावर के साथ आते हैं। आइए इनको टॉप डील्स पर जानते हैं।
अपने लिए सबसे अच्छे लैपटॉप की तलाश करते समय लोग आमतौर पर ज्यादा रैम क्षमता वाले लैपटॉप को चुनते हैं, क्योंकि आप यह नहीं चाहते कि आपके काम में कोई कठिनाई पैदा हो। इस स्तर पर 32GB RAM Laptop एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरते हैं। यह स्किल्ड गेमर्स, कंप्यूटर वैज्ञानिको, मशीन लर्निंग के शौकीनों, इंजीनियरों, ग्राफिक डिजाइनर और 3डी मॉडेलर्स के लिए परफेक्ट डिजिटल टूल होता है। यहां हम आपकी ऐसे Laptop खरीदने में मदद करने वाले हैं, जिनमें आपको बिजली की तेजी से डेटा प्रोसेसिंग और प्रोग्राम लोडिंग करने का मौका देते हैं और प्रोफेशनल अक्सर 32 जीबी रैम वाले इन लैपटॉप की ज्यादा सिफारिश करते हैं।
सबसे अच्छे 32GB रैम लैपटॉप (32GB RAM Laptop): कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
क्या आप शॉर्प वर्क एक्सपीरीएंस के लिए Laptop की तलाश कर रहे हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, क्योंकि यहां आपको जिन लैपटॉप के बारे में जानकारी दी गई है, वो गेम और कठिन ऐप्स को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त और जरूरी प्रोसेसिंग पावर के साथ आते हैं। आइए इनको Top Deals पर जानते हैं।
1. ASUS TUF Gaming A16 Gaming Laptop
एसस ब्रांड का यह लैपटॉप गेमिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है और इसको 90 वॉट हॉवर की क्षमता वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो एक बार चार्ज होने पर लंबे समय तक चलने का काम करता है। यह गेमिंग लैपटॉप विंडो 11, एमएस आफिस जैसी सुविधाओं के साथ आता है और इसका वजन 2.30 किलो रखा गया है।
इसका डिजाइन काफी आकर्षक है और यह आपको जबरदस्त काम करने का मौका देता है, जिसके कारण आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढती है। यह लैपटॉप AMD Ryzen 7 प्रोसेसर पर संचालित होता है। ASUS Laptop Price: 94,990 रुपए.
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - डेल
- डिस्प्ले साइज - 16 इंच
- प्रोसेसर - AMD Ryzen 7
- बैटरी क्षमता - 90 वॉट हॉवर
- वजन - 2.2 किलो
- स्टोरेज - 32GB की रैम और 512GB का रोम
फीचर्स
- लंबी बैटरी लाइफ
- शानदार परफॉर्मेंस
कमी
- कोई नहीं आराम से करें आर्डर
2. Dell XPS 9320 Laptop
यदि आप बड़े लेवल को प्रोफेशनल हैं और अपने लिए एक नए लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि यह आई7 प्रोसेसर पर संचालित होता है। यह 32GB RAM Laptops भी इस सूची का सबसे बडे दावेदारों में से एक है।
इस लैपटॉप को 55 वॉट हॉवर की क्षमता वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो कि एक बार चार्ज होने पर लंबे समय तक गेमिंग करना सुनिश्चित करता है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है और यह दमदार परफार्मेंस देता है। Dell Laptop Price: 2,01,990 रुपए.
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - डेल
- डिस्प्ले साइज - 13.4 इंच
- प्रोसेसर - आई7
- बैटरी क्षमता - 55 वॉट हॉवर
- वजन - 1.84 किलो
- स्टोरेज - 32GB की रैम और 1TB का रोम
फीचर्स
- विंडो 11 होम
- बैकलिट कीबोर्ड
- 15 महीने का McAfee फ्री
कमी
- कोई नहीं आराम से करें आर्डर
और भी पढ़ें: टॉप लैपटॉप अंडर 50000 (Top Reviewed Laptop Under 50000).
3. Hp Envy X360 Laptop
एचपी के इस लैपटॉप को भी आपके लिए 32 जीबी की रैम के साथ पेश किया जाता है, जबकि इसके रोम की क्षमता वाले 1Tb रोम के साथ पेश किया जाता है। इस लैपटॉप को इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो कि दमदार परफॉर्मेंस देने का काम करता है।
इस एचपी लैपटॉप को 59 वॉट हावर की क्षमता वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 15 घंटे तक का बैकअप देने का काम कपता है। इस लैपटॉप को विंडो 11, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, बैकलिट कीबोर्ड, फिंगरप्रिंट रीडर, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है। HP Laptop Price: 1,31,102 रुपए.
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - एचपी
- डिस्प्ले साइज - 14 इंच
- प्रोसेसर - इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर
- बैटरी क्षमता - 59 वॉट हॉवर
- बैटरी बैकअप - 15 घंटे
- वजन - 1.44 किलो
- स्टोरेज - 32GB की रैम और 1TB का रोम
फीचर्स
- पोली स्टूडियो
- विंडो 11 होम
- बैकलिट कीबोर्ड
कमी
- कोई नहीं आराम से करें आर्डर
4. Microsoft Surface Laptop
माइक्रोसॉफ्ट के इस लैपटॉप को 85.4 वॉट हावर की क्षमता वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 15.5 घंटे तक का बैकअप देने का काम करता है। यह i7 Laptop वास्तव में सबसे पावरफुल सरफेस लैपटॉप में से एक है और क्वाड-कोर पावर्ड 11वीं जेन इंटेल कोर एच सीरीज प्रोसेसर सबसे जटिल कार्यभार को संभालता है।
इसमें स्टोरेज के लिए 32GB की रैम और 512GB का रोम दिया गया है, जो हर तरह की स्टोरेज की जरूरत को पूरा करता है। यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है और आप इसके साथ हर तरह के काम कर सकते हैं। Microsoft Laptop Price: 2,45,999 रुपए.
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - माइक्रोसॉफ्ट
- डिस्प्ले साइज - 15 इंच
- प्रोसेसर - आई7
- बैटरी क्षमता - 85.4 वॉट हॉवर
- बैटरी बैकअप - 17.5 घंटे
- वजन - 3.530 किलो
- स्टोरेज - 32GB की रैम और 512GB का रोम
फीचर्स
- ब्लूटूथ
- गेमिंग टैबलेट
- वायरलेस कम्यूनिकेशन तकनीक
कमी
- कोई नहीं आराम से करें आर्डर
5. Lenovo IdeaPad Pro 5 Laptop
लेनोवो के इस लैपटॉप को आपके लिए 32 जीबी रैम और 1टीबी एसएसडी के साथ पेश किया जाता है, जिसे 2टीबी तक विस्तार दिया जा सकता है। इसके ग्राफिक्स इंटेल आर्क है, जो इसे दमदार स्पीड देने का काम करता हहै। इसको 16 इंच का 2880x1880 रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसका ब्राइटनेस 400 निट्स ग्लॉसी है।
यह लैपटॉप आपके लिए लाइफटाइम वैधता के साथ प्री-लोडेड विंडोज 11 होम आता है और इसमें एमएस ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 दिया गया है, जबकि गेमिंग के शौकीनों के लिए एक्सबॉक्स गेमपास अल्टिमेट 3 महीने की मेंबरशिप है। Lenovo Laptop Price: 1,09,990 रुपए
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - लेनोवो
- डिस्प्ले साइज - 15 इंच
- प्रोसेसर - इंटेल इवो कोर अल्ट्रा 9
- बैटरी क्षमता - 84 वॉट हॉवर
- बैटरी बैकअप - 5 घंटे
- वजन - 1.46 किलो
- स्टोरेज - 32GB की रैम और 1TB का रोम
फीचर्स
- फिक्स्ड फोकस
- 1080p + IR प्राइवेसी शटर के साथ
- चेहरे की पहचान के साथ स्मार्ट लॉगिन
कमी
- कोई नहीं आराम से करें आर्डर
अमेजन पर सभी लैपटॉप के लिए Click करके करें जांच.
FAQ
1. लैपटॉप की खरीददारी में क्या देना चाहिए?
एक नए लैपटॉप को लेने से पहले उसकी स्क्रीन साइज, ऑपरेटिंग सिस्टम, उसका प्रोसेसर, रैम, हार्ड डिस्क स्टोरेज और ग्राफिक्स कार्ड बैटरी आदि का ध्यान रखना चाहिए।
2. कौन सा सीपीयू अच्छा है?
आमतौर पर प्रति कोर हावर की स्पीड जितना ज्यादा होगा, लैपटॉप उतना बेहतर होगा। एक नए सीपीयू का चयन करते समय, अपने बजट के भीतर संभव उच्चतम क्लॉक स्पीड देखें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपके वर्कलोड के लिए आपके पास आवश्यक कोर या थ्रेड्स हैं।
3. कंप्यूटर और लैपटॉप में अंतर क्या है?
जहां कंप्यूटर में CPU, Monitor, Mouse, Keyboard आदि अलग-अलग पार्ट होते हैं, वही लैपटॉप में यह सभी Components एक साथ लैपटॉप के साथ ही जुड़े होते हैं। यानि की यह सभी लैपटॉप के अंदर इन बिल्ट होते है।
Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।