आपकी फिटनेस जर्नी में साथ निभाएंगे ये Motorized Treadmills, जिन्हें घर लाने पर पूरी होगी गिम की कमी, जाने कीमत
फिटनेस को पाना आसान नहीं है बल्कि यह एक हार्ड जर्नी है। जिसे आसान बनाने के लिए लाए हैं ये मोटराइज्ड Treadmills जिन पर रनिंग या वॉक कर सकते हैं और घर पर ही आपका वजन भी कम होगा और आप फिट भी रहेंगे। कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रहे ये ट्रेडमिल की कीमत मार्केंट के दाम से सस्ती हैं औऱ इन्हें यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है।
वैसे तो पार्क जाकर वॉक या रनिंग करना अच्छी आदत मानी जाती है लेकिन आजकल की जिंगदी में किसी के पास टाइम ही नहीं है कि हर से बाहर अपनी हेल्थ बनाने के लिए निकलें। तो आपकी फिटनेस जर्नी का साथी बनाने के लिए यहां Treadmills for Home को लिस्ट किया है जिन पर रनिंग या वॉक करके फिटनेस का ध्यान रखा जा सकता है। इनके इस्तेमाल से बढ़ता हुआ वजन जल्दी कम होता है और आपकी वॉक की आदन भी बन जाती है जो एक अच्छी आदत है। मशीन कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है जिस पर एक्सरसाइज करने के लिए कई मोड मिलते हैं।
ट्रेडमिल का यूज करने के बाद इन्हें फोल्ड करके रख सकते हैं जिससे घर में ये जगह भी नहीं घेरते और किसी भी कोने में फिट हो जाते हैं। इन्हें शॉकप्रूफ बनाया गया है और इनकी मोटर भी कम अवाज वाली होती हैं। Treadmill At Home पर एक्सरसाइज करने के लिए अच्छा सरफेस मिलता है और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रख कर डिजाइन किया है जिनमें एक्स्ट्रा ग्रिप वाला कुशन हैंडल मिलते हैं। ट्रेडमिल पर हार्ट रेट, कैलोरी और जॉगिंग के टाइम और डिस्टेंस को मॉनिटर करने के लिए LED या LCD डिस्प्ले मिलता है। इनकी क्वालिटी एकदम दमदार हैं जिनको मार्केट से भी कम दाम में आपको यहां मिल जाएंगे। एक्सरसाइज करने के लिए जिम नहीं जाना होगा ये घर बैठे जॉगिंग और रनिंग के लिए बेस्ट चॉइस हैं।
मोटराइज्ड ट्रेडमिल फॉर होम (Motorized Treadmills For Home) कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
एक्सरसाइज करते-करते अगर एंटरटेनमेंट भी चाहिए तो इन Exercise-Fitness मशीन को खरीद सकते हैं, इनमें AUX और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है जिससे आप वर्कआउट करते वक्त गाने सुनने का लाभ उठा सकते हैं। मशीन में कई इन बिल्ड प्रोग्राम आते हैं जिनका यूज करके आपका वर्कआउट काफी अच्छा हो जाएगा। दाम पर मत जाना क्योंकि इनका काम दमदार हैं जो आपकी फिटनेस का राज बन सकता है।
1.Lifelong FitPro Manual Incline Home Gym Equipment
लाइफलॉन्ग ब्रांड की ट्रेडमिल को इस तरह डिजाइन किया है कि यह शॉकप्रूफ है, इसकी मोटर भी वावरफुल है जो 12 Km/hr की स्पीड देती है और अवाज भी नहीं करती है। इसमें 8 रबर पेड लगे हुए है जो शॉक को एब्जूर्ब करते हैं और मशीन को एक्सरसाइज के लिए कम्फर्टेबल बनाता है। इस Home Gym Equipment पर डिस्प्ले दी हुई है जो आपके हार्ट रेट, कैलोरी और जॉगिंग के टाइम और डिस्टेंस को मॉनिटर करती है।
इस पर वॉक करके आपको ऐसा ही फील होगी की आप सड़क या पार्क में वॉक कर रहे हैं। स्पीड को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है। ट्रेडमिल में AUX कनेक्टिविटी मिलती है जिससे फोन को कनेक्ट करके एक्सरसाइज करते-करते गाने भी सुन सकते है। रनिंग सरफेस पर एंटी-स्लिप टेक्सचर मिलता है जिससे पैरों की ग्रिप बनी रहती है और आप फिस्लते नहीं है। Lifelong Treadmill Price: Rs 17,499.
लाइफलॉन्ग ट्रेडमिल के स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड: लाइफलॉन्ग
- मॉडल: FitPro
- मशीन का वेट: 31000 ग्राम
- मटेरियल: अलॉय स्टील
- अधिकतम यूजर्स वजन: 100 किलोग्राम
- अधिकतम स्पीड: 12 किलोमीटर प्रति घंटा
- पॉवर सोर्स: इलेक्ट्रिक
खासियत
- शॉक एब्जॉर्बेंट
- मैनुअल इनक्लाइन
- फोल्डेबल
- गाने सुनने की सुविधा
कमी
- कोई कमी नहीं है।
2.Cockatoo DC Motorized Running Machine
कॉकटू ब्रांड का मोटराइज्ड ट्रेडमिल ऑटो इनक्लाइन फीचर के साथ आती है तो एक बटन दबा कर अपने हिसाब से इनक्लाइन को एडजस्ट कर सकते है, यह 18% तक इनक्लाइन होती है जिससे कैलोरी और जल्दी बर्न होती हैं साथ ही वजन भी कम समय में हो जाता है। मीशन की खास बात यह है कि इसे फोल्ड और मूव कर सकते हैं, जिससे घर में ज्यादा जगह नहीं घेरता है।
वर्कआउट करते वक्त एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए 5 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है जिस पर ड्यूरेशन, स्पीड, डिस्टेंस और प्लस को मॉनिटर करता है। मशीन में इन बिल्ड 12 प्री-सेट वर्कआउट प्रोग्राम है जिनकी मदद से एक्सरसाइज करता आसान हो जाता है। इसमें पानी के बोटल लगाने के लिए होल्डर मिलता है और गाने सुनने के लिए AUX कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। ट्रेडमिल की मोटर भी पावरफुल है जो अवाज नहीं करती है। Cockatoo Treadmill Price: Rs 32,990.
कॉकटू ट्रेडमिल के स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड: कॉकटू
- मॉडल: CTM14A
- मशीन का वेट: 66 किलोग्राम
- मटेरियल: अलॉय स्टील
- अधिकतम यूजर्स वजन: 110 किलोग्राम, दौड़ना 90 किलोग्राम, चलना 110 किलोग्राम
- अधिकतम स्पीड: 16 किलोमीटर प्रति घंटा
- पॉवर सोर्स: कॉर्डेड इलेक्ट्रिक
खासियत
- फोल्डेबल
- 18% ऑटो इनक्लाइन
- बोटल होल्डर
- 5 इंच LCD डिस्प्ले
कमी
- कोई कमी नहीं है।
3.Cultsport Motorized Treadmills for Home
कल्टस्पोर्ट ब्रांड का मोटराइज्ड ट्रेडमिल होम जिम फिटनेस के लिए काफी बढ़या ऑप्शन है जिसे यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है और 5 में से 4.5 स्टार की रेटिंग भी दी हैं। इसमें 15 लेवल का ऑटो इनक्लाइन की सुविधा है जिससे कैलोरी बर्न ज्यादा होती है। मशीन की खास बात यह है कि इसे घर पर मसाजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है। पावरफुल मोटर के साथ आता है जो मशीन को हाई परफॉर्मेंस देने में मदद करता है।
ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करने के लिए 1 km/hr से लेकर 20 km/hr तक की स्पीड मिलती है अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से आप स्पीड को चुन सकते हैं। यह Treadmill At Home एक मल्टी पर्पस वर्कआउट स्टेशन है जिस पर हार्ट रेट, डिस्टेंस और टाइम को मॉनिटर करने के लिए LED डिस्प्ले मिलती है। ट्रेडमिल को ऑपरेट करना आसान है, इसमें दिया गए नॉब की मदद से इसे कंट्रोल कर सकते है और अपनी मनपसंद वर्कआउट प्रोग्राम का लाभ उठा सकते है। Cockatoo Treadmill Price: Rs 32,990.
कल्टस्पोर्ट ट्रेडमिल के स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड: कल्टस्पोर्ट
- मॉडल: कल्ट्सपोर्ट डेवी 7 एचपी पीक
- मशीन का वेट: 114 किलोग्राम
- मटेरियल: अलॉय स्टील
- अधिकतम यूजर्स वजन: 150 किलोग्राम
- अधिकतम स्पीड: 20 किलोमीटर प्रति घंटा
- पॉवर सोर्स: कॉर्डेड इलेक्ट्रिक
खासियत
- ऑटोमेटिक ऑपरेशन मोड
- नॉब कंट्रोल
- LED डिस्प्ले
- 15 लेवल का ऑटो इनक्लाइन
- 12 प्रोग्राम नंबर
कमी
- कोई कमी नहीं है।
और पढ़ें: Pedal Exerciser Machine यहां क्लिक करें
4.Welcare Motorized Folding Running Machine
घर पर वर्कआउट करने के लिए यह परफेक्ट ट्रेडमिल है जिसे यूज करने के बाद आपको कोई डाइड प्लेन नहीं बनाना बड़ेगा, बस इस पर जॉगिंग या रनिंग करके ही आप फिट हो जाएंगे। मीशन पर रनिंग करने के लिए और ट्रेडमिल से 40 मिलीमीटर ज्यादा स्पेस दी गई है। पावरफुल और कोई अवाज न करने वाली मोटर मिलती है। मशीन समय, तय की गई दूरी, गति, बर्न की गई कैलोरी और पल्स रेट को भी ट्रैक करती है और इसमें मिल रही LED स्क्रीन पर सब कुछ दिख जाता है।
ट्रेडमिल में 4 मैनुअल इनक्लाइन ऑप्शन मिलते है जो बेहतर एक्सरसाइज करने में आपकी मदद करते हैं। वर्कआउट चैलेंज को दौगुना करने के लिए 12 वर्कआउट प्रोग्राम आते हैं। जब यूज खत्म हो जाए तो यह फोल्ड हो जाती है जिसे घर के किसी कोने में आराम से फिट कर सकते है। ट्रेडमिल को मेंटेन करने में भी दिक्कत नहीं होती। Welcare Treadmill Price: Rs 16,999.
वेलकेयर के स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड: वेलकेयर
- मॉडल: IM5001 2.5HP पीक
- मशीन का वेट: 30.5 किलोग्राम
- मटेरियल: अलॉय स्टील
- अधिकतम यूजर्स वजन: 90 किलोग्राम
- अधिकतम स्पीड: 12 किलोमीटर प्रति घंटा
- पॉवर सोर्स: कॉर्डेड इलेक्ट्रिक
खासियत
- 4 मैनुअल इनक्लाइन ऑप्शन
- 40 मिलीमीटर ज्यादा रनिंग स्पेस
- 12 वर्कआउट प्रोग्राम
- फोल्डिंग
कमी
- कोई कमी नहीं है।
5.Reach Home Gym Equipment with Massager
फिटनेस को बरकरार रखने के लिए लोग कार्डियो करना पसंद करते हैं जो सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है। तो अब कार्डियो करन के लिए जिम नहीं जाना होगा। इस ट्रेडमिल को घर लाकर आपको जिम वाला कार्डियो और फिटनेस मिल जाएगी। यह बिगनर से लेकर प्रोफेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ट्रेडमिल के बढ़िया फीचर्स फिटनेस गोल्स को अचीव करने में काफी मदद करते है। मीशन पर LCD टच स्क्रीन मिलती है जिस पर डिस्टेंस, कैलोरी, पल्स और स्पीड को मॉनिटर करता है।
एक्सरसाइज के दौरान स्क्रीन पर कई वर्कआउट मोड मिलते है जो आपकी दिलचस्पी और जोश को हाई रखते हैं। इसकी खास बात यह है कि इसमें इन बिल्ड मसाजर मिलता है जो वर्कआउट के बाद आपको कम्फर्ट फील कराता है। इसके नॉन-स्लिप सरफेस पर आप लंबे समय तक रनिंग या जॉगिंग कर सकते हैं। ट्रेडमिल को सुरक्षित बनाने के लिए बेल्ट और एक्स्ट्रा ग्रिप वाले कुशन हैंडल मिलते हैं। अब बिना किसी रुरावट आप हेल्दी लाइफ पा सकते हैं। Reach Treadmill Price: Rs 34,999.
रीच के स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड: रीच
- मॉडल: T-600M 5 HP पीक
- मशीन का वेट: 48 किलोग्राम
- मटेरियल: अलॉय स्टील
- अधिकतम यूजर्स वजन: 130 किलोग्राम
- अधिकतम स्पीड: 14 किलोमीटर प्रति घंटा
- पॉवर सोर्स: कॉर्डेड इलेक्ट्रिक
खासियत
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- LCD टच स्क्रीन
- फोल्डिंग
- नॉन-स्लिप सरफेस
- एक्स्ट्रा ग्रिप वाले कुशन हैंडल
कमी
- कोई कमी नहीं है।
ट्रेडमिल फॉर होम के और विकल्पों की जानकारी लेने के लिए यहां क्लिक करें।
Motorized Treadmills For Home के बारे में पूछे जाने वाले सवाल
1.Home Gym Equipment के लिए ट्रेडमिल क्यों जरूरी हैं?
ट्रेडमिल पर आप अपनी स्पीड अनुसार जॉगिंग या रनिंग कर सकते हैं जो कि काफी जरूरी है और बॉडी के लिए भी फायदेमंद हैं जिसको यूज करने के बाद हेल्थ अच्छी रहेगी।
2.Treadmill को घर में रखने के लिए ज्यादा जगह चाहिए होती है?
नहीं, ट्रेडमिल को यूज करने के बाद फोल्ड भी कर सकते हैं जिससे ये घर में जगह नहीं घेरता है।
3.ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करने पर वजन कम होता है?
जी हां, Treadmill At Home पर रेगुलर जॉगिंग या रनिंग करने से वजन जल्दी कम होता है और इनमें मिल रहे इन बिल्ड वर्कआउट प्रोग्राम भी वजन कम करने में हेल्पफुल होते हैं।
डिस्क्लेमर : इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।