इन Cricket Bat का इस्तेमाल करते हैं IPL खेल रहे इंडियन प्लेयर - कोहली, शर्मा, KL राहुल से लेकर पांड्या तक
इस वक्त आईपीएल (IPL) अपने पिक पर है और अगले साल टी-20 विश्वकप होना है। ऐसे में न केवल वर्डकप में खेलने जा रहे खिलाड़ियों पर हमारी नजर होगी बल्कि आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर हमारी पैनी नजर है लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि ये खिलाड़ी किस ब्रांड के बैट का इस्तेमाल करते हैं?
इस वक्त आईपीएल (IPL) के मौजूदा सेशन का खेल अपने पिक पर है और अगले साल टी-20 विश्वकप होना है। ऐसे में न केवल वर्डकप में खेलने जा रहे खिलाड़ियों पर हमारी नजर होगी, बल्कि आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर हमारी पैनी नजर है, लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि ये खिलाड़ी किस ब्रांड के बैट का इस्तेमाल करते हैं? अगर आप क्रिकेट में रूचि रखते हैं और जानते हैं तो फिर कोई बात नहीं है, लेकिन अगर क्रिकेट में रूचि रखने के बाद भी नहीं जानते हैं, तो आपके लिए Cricket Bat ब्रांड पर लिखा गया यह आर्टिकल काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि यहां बड़ी अच्छी जानकारी दी जा रही है।
दरअसल इस लेख में हम आपको उन बैट ब्रांड का नाम बताने जा रहे हैं, जिनकी इस्तेमाल भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी करते हैं। यानि हम क्रिकेटरों के Cricket Bat Brands के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और सुर्य कुमार यादव जैसे खिलाड़ी शामिल है। आप इन क्रिकेट ब्रांड के बल्ले को लोकप्रिय शॉपिंग साइट अमेजन से आराम से ऑर्डर सकते हैं और अपने लिए चयन कर सकते हैं।
लगे हाथ सबसे महंगे क्रिकेट बैट (Cricket Bats) के लिए क्लिक करें यहां.
भारतीय क्रिकेटर के बैट ब्रांड का नाम (Cricket Bat Brands Of Indian Players)
यूं तो भारत में बहुत सारे खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग क्रिकेट बैट ब्रांड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई ऐसे ब्रांड ऐसे हैं, जिनका इस्तेमाल कई खिलाड़ी एक साथ करते हैं। लिहाजा हम यहां पर आपको चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
1. रोहित शर्मा - सिएट बैट (CEAT Bat)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हिटमैन के रूप में जाना जाता है और उनके नाम वन्डे क्रिकेट में 3 तीहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। इस वक्त रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियन की ओर से खेल रहे हैं। रोहित शर्मा क्रिकेट में अपने दमदार शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते है।
रोहित शर्मा कई सालों से सिएट टायर ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं और सिएट क्रिकेट बैट से खेलते हैं। इनके बल्ले में इंग्लिश विलो का इस्तेमाल किया गया है, जो कि डिजाइन में हल्का है और इसके किनारे घुमावदार हैं। इनके बल्ले का वजन करीब 1.5 किलोग्राम है। सिएट क्रिकेट बैट से रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, इशान किशन और हरमनप्रीत कौर जैसे खिलाड़ी भी खेलते हैं।
(नोट - खिलाड़ी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा वास्तविक मॉडल नहीं मिलेगा, लेकिन सिएट क्रिकेट बैट के लिए क्लिक करें यहां)
2.विराट कोहली - एमआरएफ बैट (MRF Bat)
भारत के स्टार बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए हुए 15 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है और वे अभी रुकें नहीं हैं। उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिनके नाम वंडे में 50 शतक, टेस्ट में 29 और टी-20 में 1 शतक के साथ कुल 80 शतक हैं। इस तरह कोहली ने विश्व क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाए रखा है।
वास्तव में विराट कोहली ने अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में कुछ अलग-अलग Cricket Bat Brands का इस्तेमाल किया है। वर्तमान में वे एमआरएफ क्रिकेट बैट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि इसके पहले सचिन तेंदुलकर भी कई सालों तक एमआरएफ ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर थे। कोहली के अलावा एमआरएफ बैट का इस्तेमाल शिखर धवन और रोहित शर्मा भी कई मौकों पर कर चुके हैं।
(नोट - खिलाड़ी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा वास्तविक मॉडल नहीं मिलेगा, लेकिन एमआरएफ क्रिकेट बैट के लिए क्लिक करें यहां)
3.केएल राहुल - एसजी क्रिकेट बैट (SG Cricket Bat)
केएल राहुल (KL Rahul) भारत के सबसे लंबे और सबसे ज्यादा रेटिंग वाले सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। वे साल 2010 में अंडर-19 विश्व कप के हिस्से थे और उन्होंने इसी साल के अंत में उन्होंने प्रथम श्रेणी में खेल में पदार्पण किया था। केएल राहुल की तकनीक और प्रयोग ने राहुल द्रविड़ जैसे भारतीय क्रिकेट के कुछ सबसे सम्मानित नामों को प्रभावित किया है।
वर्तमान में केएल राहुल एसजी ब्रांड के ब्रांएंबेसडर हैं और कई सालों से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वे अपने शानदार शॉट खेलने के लिए इंग्लिश विलो हार्ड प्रेस्ड क्रिकेट बैट का इस्तेमाल करते हैं और इसे एडजस्टेबल कैरी स्ट्रैप्स से लेपित किया गया है। राहुल के पहले इस ब्रांड के बल्ले का इस्तेमाल सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग कर चुके हैं, जबकि वर्तमान में हार्दिक पांड्या के साथ साथ रिशभ पंत भी करते देखे गए है।
(नोट - खिलाड़ी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा वास्तविक मॉडल नहीं मिलेगा, लेकिन एसजी क्रिकेट बैट के लिए क्लिक करें यहां)
4.महेंद्र सिंह धोनी - स्पॉर्टन क्रिकेट बैट (Spartan Cricket Bat)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Singh Dhoni) सबसे सफल कप्तानों में से एक है और उन्हें टी-20 और वंडे वर्ल्डकप जीताने का श्रेय जाता है। कैप्टन धोनी की कैप्टेंसी में भारत चैंपियंस ट्राफी भी जीत चुकी है। उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है और वर्तमान में वे आईपीएल (IPL) के चेन्नई सुपरकिंग टीम के कैप्टन हैं।
महेंद्र सिंह धोनी स्पार्टन क्रिकेट बैट का इस्तेमाल करते हैं, जो कि एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी है। एमएस धोनी के बल्ले पर दिखने के लिए इस कंपनी ने तीन साल के लिए 13 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है। इस Cricket Bat Brands का इस्तेमाल केवल धोनी ही नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं। वहीं इसका इस्तेमाल क्रिस गेल और डेविड वार्नर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी करते हैं।
(नोट - खिलाड़ी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा वास्तविक मॉडल नहीं मिलेगा, लेकिन स्पार्टन क्रिकेट बैट के लिए क्लिक करें यहां)
5.सूर्य कुमार यादव - एसएस क्रिकेट बैट (SS Cricket Bat)
वर्तमान में सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) भारतीय टीम के हार्ड हिटर्स में से एक हैं, जिन्हें शॉर्ट में यानी SKY या स्काई के नाम से भी जाना जाता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को फैंस का मनोरंजन करने और आखिरी ओवरों में खासकर टी-20 मैच के फॉर्मेंट में बॉलर को आतंकित करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कम ही दिनों में क्रिकेट जगत में अपनी दमदार प्रतिष्ठा बनाई है।
इस वक्त सूर्य कुमार यादव एसएस क्रिकेट के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनके बेहतर गुणवत्ता वाले इंग्लिश विलो बैट का इस्तेमाल करते हैं। इस बल्ले का वजन 1.1 किलोग्राम है, जो कि एक हल्का क्रिकेट बैट है। इस बैट का इस्तेमाल वीवीएस लक्ष्मण और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने भी किया है। इनके बल्ले की कीमत करीब 60 रुपए बताई जाती है।
(नोट - खिलाड़ी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा वास्तविक मॉडल नहीं मिलेगा, लेकिन एसएस क्रिकेट बैट के लिए क्लिक करें यहां)
अमेजन पर सभी Cricket Bat Brands के लिए क्लिक करें यहां.
FAQ
1.क्रिकेट के बल्ले के लिए कौन सी लकड़ी अच्छी है?
क्रिकेट के बल्ले के लिए आम तौर पर इंगलिश और कश्मीर विलो का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि ये अपने बेहतर प्रदर्शन, हल्के वजन और उत्कृष्ट पावर के लिए जाने जाते हैं।
2.क्रिकेट के बल्ले का आदर्श वजन कितना होता है?
क्रिकेट के बल्ले का वजन अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए उनकी ताकत और खेलने की स्टाइल के आधार पर अलग-अलग होता है। इस बल्ले का वजन 2lb 7oz से 2lb 12oz के बीच होता है।
3.क्रिकेट के बल्ले की देखभाल कैसे करें?
अपने क्रिकेट बल्ले की देखभाल के लिए आपको इसे ज्यादा गर्मी या नमी के संपर्क में आए बिना सूखी और ठंडी जगह पर रखना होगा। इसके नमी के लेवल को बनाए रखने के लिए इन पर अलसी के तेल का हल्का लेप भी लगा सकते हैं। परिवहन करते समय बल्ले को खरोंच और डेंट से बचाने के लिए कवर में रखना सुरक्षित होता है।
Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।