Gujarat News: वडोदरा के कोयली में IOCL रिफाइनरी में विस्फोट, एक की मौत, कई कर्मचारी फंसे
गुजरात के वडोदरा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रिफाइनरी में आज आग लग गई। आग दोपहर करीब 2 बजे प्लांट नंबर A-1 A-2 और बॉयलर में लगी। बॉयलर में जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हुआ और आग स्टोरेज टैंकर तक भी फैल गई। विस्फोट के बाद सायरन बजाया गया। इस हादसे में एक की मौत होने की सूचना है ।
एएनआई, वडोदरा। सोमवार को गुजरात के वडोदरा के कोयाली क्षेत्र में इंडियन ऑयल इनकॉर्पोरेशन लिमिटेड की एक रिफाइनरी में जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में एक की मौत हो गई। इस विस्फोट के बाद पूरी रिफाइनरी में धुआं-धुआं हो गया। लोगों को निकालने और बचाव अभियान जारी है।
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट में किसी के हताहत होने या किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है। विस्फोट के बाद उठते धुएं के बीच रिफाइनरी से कर्मचारियों को निकाला जा रहा है।
पहले डीसीपी ट्रैफिक पुलिस ज्योति पटेल ने बताया था कि रिफाइनरी में बचाव अभियान जारी है। हमें इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने या किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। अभियान के आगे बढ़ने पर हमें मृतकों के बारे में पता चलेगा। मार्ग पर यातायात की आवाजाही बहुत कम है, इसलिए हमें कोई डायवर्जन नहीं करना पड़ा।
नोट: प्रारंभिक सूचना के आधार पर यह खबर ब्रेक की गई है, कॉपी को अपडेट किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।