Maharashtra: नासिक में बस-ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, दो की मौत; 18 घायल
महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार सुबह महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार एमएसआरटीसी बस मनमाड से अहिल्यानगर जिले के मंदिर शहर शिरडी जा रही थी तभी अंकाई शिवार इलाके में ट्रक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई।
पीटीआई, नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार सुबह महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, एमएसआरटीसी बस मनमाड से अहिल्यानगर जिले के मंदिर शहर शिरडी जा रही थी, तभी अंकाई शिवार इलाके में ट्रक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रक नासिक जिले के येओला से मनमाड जा रहा था।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में बस चालक भाऊसाहेब मोथाभाऊ गांगुर्डे और उनके ट्रक समकक्ष (नाम ज्ञात नहीं) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 अन्य, जिनमें से ज्यादातर बस यात्री थे, घायल हो गए।
खबर अपडेट की जा रही है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।