UP News: ईडी ने IFS अधिकारी निहारिका सिंह को चौथी बार किया तलब, अनी बुलियन ठगी मामले में होनी है पूछताछ
निहारिका सिंह इंडोनेशिया के बाली स्थित भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में तैनात हैं। निवेशकों को आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर ठगने वाली अनी बुलियन ग्रुप आफ कंपनीज के विरुद्ध ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अनी बुलियन के मुख्य संचालक अजीत कुमार गुप्ता समेत अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। अजीत कुमार गुप्ता आइएफएस अधिकारी निहारिका सिंह के पति हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ईडी ने अनी बुलियन ठगी के मामले में आइएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी निहारिका सिंह को चौथा नोटिस जारी कर फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, ईडी ने इससे पूर्व भी उन्हें तीन नोटिस जारी कर अलग-अलग तिथियों में पूछताछ के लिए बुलाया था पर निहारिका सिंह नहीं आई थीं। निहारिका सिंह को अब 16 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
निहारिका सिंह इंडोनेशिया के बाली स्थित भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में तैनात हैं। निवेशकों को आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर ठगने वाली अनी बुलियन ग्रुप आफ कंपनीज के विरुद्ध ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अनी बुलियन के मुख्य संचालक अजीत कुमार गुप्ता समेत अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। अजीत कुमार गुप्ता आइएफएस अधिकारी निहारिका सिंह के पति हैं।
यह भी पढ़ें: UP News: ईडी के सामने फिर नहीं आईं आइएफएस निहारिका सिंह, अनी बुलियन के विरुद्ध चल रही जांच का मामला
सूत्रों का कहना है कि जांच में सामने आया था कि अनी बुलियन कंपनी के खातों से ठगी की रकम निहारिका सिंह के खाते में भी ट्रांसफर की गई थी। उन्होंने कंपनी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया था। इन्हीं तथ्यों को लेकर निहारिका सिंह से पूछताछ की जानी है।
यह भी पढ़ें: कानपुर-लखनऊ समेत यूपी के छह शहरों में NIA की छापेमारी, प्रतिबंधित संगठन PFI से जुड़ा है मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।