हमें बचाओ, नहीं तो रख लो घर की चाबी
जागरण संवाददाता, आगरा: साहब, ¨हदुओं के पलायन की बात गलत नहीं हैं। हम भी पीड़ित हैं। दूसरे संप्रदाय के
By Edited By: Updated: Wed, 13 Jul 2016 01:23 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा: साहब, ¨हदुओं के पलायन की बात गलत नहीं हैं। हम भी पीड़ित हैं। दूसरे संप्रदाय के दबंग परेशान करते हैं। कभी घर के बाहर मांस फेंक कर चले जाते हैं, तो कभी बहू-बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं। सुनवाई न होने पर अब तक टीलानंदराम, मंटोला क्षेत्र से तीन दर्जन दलित परिवार पलायन कर चुके हैं। अब हमें बचाओ नहीं तो हमारे घरों की चाबी ले लो, हम कहीं और चले जाएंगे। मंगलवार को टीला नंदराम में रहने वाले दलित समाज के 60 से अधिक लोगों ने पुलिस अधिकारी और प्रशासन को अपना दर्द सुनाते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
मंटोला थाना क्षेत्र के टीला नंदराम में मिश्रित आबादी हैं। यहां दलित समाज की करीब साढ़े आठ हजार की आबादी रहती है। इनका आरोप है कि दूसरे संप्रदाय के दबंगों ने अवैध तरीके से कट्टीखाना खोल रखा है, जिसमें हर दिन बड़ी संख्या में जानवर कटते हैं। नालियों में खून बहाया जाता है। जानवरों की हड्डियों को सड़क पर सूखने के लिए डाल दिया जाता है। अगर महिलाएं व युवतियों दरवाजे के बाहर खड़ी होती हैं, तो दबंग लोग छेड़छाड़ करते हैं। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट तक करते हैं। दबंगों के खिलाफ अगर कोई शिकायत करता है, तो मंटोला थाने के कुछ सिपाही परेशान करते हैं। इसके चलते कोई भी शिकायत की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। टीला नंदराम निवासी अशोक पिप्पल ने बताया कि मकानों पर कब्जा करने की नीयत से गरीबों को परेशान किया जा रहा है। दबंगों के आतंक के चलते चार साल के भीतर तीन दर्जन लोग क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं। हर दिन सुबह व शाम को ढोलीखार व मुंडापाड़ा के कई दबंग दलितों के घर के सामने शराब पीते हैं। वहीं भगत राका, टीकम चंद्र ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें सुरक्षा नहीं मिली और मामले में कार्रवाई न हुई तो सभी परिवार क्षेत्र से सामूहिक पलायन कर जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में शेखर, नितिन कर्दम, राजेश कुमार, राजू मौर्य, राम कर्दम, राजीव शामिल रहे। पीड़ित परिवारों ने डीएम कार्यालय और एसएसपी कार्यालय में लिखित सूचना दी है। बिना डीएम की अनुमति के न बिके मकान
दलित समाज के लोगों ने प्रशासनिक अफसरों से यह मांग भी की कि टीला नंदराम में अगर दलित समुदाय के किसी व्यक्ति का मकान दूसरे संप्रदाय का व्यक्ति खरीदता है, तो इसकी अनुमति डीएम से लेने का प्रावधान किया जाना चाहिए। क्योंकि साजिश के तहत दूसरे संप्रदाय के दबंग मकान खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं। पीछे कोई राजनीति तो नहीं
विहिप की ¨हदुओं के पलायन की सूचियां जारी होने के बाद अब एक बार फिर मंटोला में दबंगों के पलायन का मामला उठ गया है। ऐसे में प्रशासन यह भी पता करने की कोशिश कर रहा है कि भविष्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कहीं इसके पीछे कोई राजनीति तो नहीं है। ''मामले में एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण ने बताया परिवारों ने मुलाकात की थी। मामले की जांच कराने के साथ ही परिवारों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है।''
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।