Move to Jagran APP

आगरा जोन में CoronaVirus अब तक IPS समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों को बना चुका निशाना

आगरा जोन में आइपीएस समेत 771 पुलिसकर्मी हो चुके हैं अब तक कोरोना वायरस पॉजीटिव। आगरा में सबसे ज्यादा 173 पुलिसवाले हुए संक्रमित। हाथरस में सबसे कम 31 पुलिसकर्मी संक्रमित। अब तक 738 पुलिसकर्मी हो चुके हैं निगेटिव।

By Prateek GuptaEdited By: Updated: Tue, 15 Dec 2020 05:44 PM (IST)
Hero Image
पहली पंक्ति में तैनात रहे पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस के खूब शिकार हुए हैं।
आगरा, अली अब्‍बास। कोरोना से जंग के मोर्च पर पहली पंक्ति में तैनात पुलिसकर्मी भी इसके शिकार होने से नहीं बच सके। आगरा जोन में अब तक एसएसपी, एसपी, सीओ और इंस्पेक्टर समेत 771 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इसमें आगरा में सबसे ज्यादा 173 और हाथरस में सबसे कम 31 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए। हालांकि अब तक 738 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

कोरोना से जंग में एसएसपी बबलू कुमार ने अधीनस्थों के साथ पहली पंक्ति पर रहते हुए एक साथ कई जिम्मेदारी निभाई थीं। लोगों को जागरूक करने के साथ ही भोजन वितरित करने का काम उसने किया था। इसके चलते वह खुद भी संक्रमण की चपेट में आई। इसमें एसएसपी के अलावा दो एसपी, तीन सीओ, आठ इंसपेक्टर, 26 दारोगा और 75 कांस्टेबिल समेत 172 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए। जबकि दो पुलिकर्मियों की कोरेाना संक्रमण से मौत हुई।

सात अन्य जिलों के आंकड़े

मथुरा: कुल संक्रमित 131, एसएसपी, सीओ एक, एएसपी एक, इंस्पेक्टर तीन, दारोगा 30, मुख्य आरक्षी 18, कांस्टेबिल 63 आदि।

फीरोजाबाद: कुल संक्रमित 104, एससपी,सीओ एक, इंस्पेक्टर छह, दारोगा 17, सिपाही 63 आदि।

मैनपुरी: कुल संक्रमित 79, इंस्पेक्टर एक, दारोगा तीन, सिपाही 61 आदि।

अलीगढ़: कुल संक्रमित 110, एसएसपी, एसपी दो, सीओ एक, दारोगा 23, सिपाही 57 आदि।

एटा: कुल संक्रमित 51, सीओ एक, इंस्पेक्टर दो, दारोगा पांच, सिपाही 33 आदि।

हाथरस: कुल संक्रमित 31, इंस्पेक्टर एक,दारोगा दो, सिपाही 17 आदि।

कासगंज : कुल संक्रमित 62, एएसपी, दारोगा 10, सिपाही 30 आदि। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।