Road Accident: आगरा-जयपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल, कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी गाड़ी
Road Accident In Bhratpur Agra Border फतेहपुर सीकरी की सीमा से लगे भरतपुर जिले में हुई दुर्घटना। सवारियों को लेकर कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी बस। चालक को झपकी आने पर हुआ हादसा। घायलों को भरतपुर और फतेहपुर सीकरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बस को क्रेन से सीधा करके और खिड़की के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला गया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 27 Nov 2023 10:40 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा। कानपुर से अहमदाबाद जा रही बस आगरा-जयपुर हाईवे पर रविवार रात तीन बजे भरतपुर सीमा में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं।
यात्रियों की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद बस को सीधा कर उसमें फंसी सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को भरतपुर और फतेहपुर सीकरी के स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया गया है।
कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी बस
घटना रविवार रात तीन बजे की है। प्राइवेट बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी। बस में तीन दर्जन से अधिक सवारियां थीं। फतेहपुर सीकरी और भरतपुर सीमा पर बस के चालक को झपकी आ गई। इससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर फतेहपुर सीकरी थाने और राजस्थान पुलिस दोनों घटनास्थल पर पहुंच गईं।ये भी पढ़ेंः Agra Crime News: आगरा में मेड़ जोतने के विवाद में लाठी-डंडों से हमला, घात लगाकर बैठे हमलावरों ने किसान को मारी गोली
पुलिस ने घायलों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला। जबकि कुछ सवारियां अंदर फंसी होने के चलते क्रेन को मौके पर बुलाया गया। बस को क्रेन की मदद से सीधा कर सवारियां को बाहर निकाला।
राजस्थान पुलिस ने घायल सवारियों को भरतपुर के अस्पताल और फतेहपुर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। यात्रियों का कहना था कि हादसा बस चालक को झपकी आने के कारण हुआ। ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी में तेजी से बदलेगा मौसम, हल्की बारिश से बढ़ेगी ठंड; आगरा में बूंदाबादी के बाद तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।