Move to Jagran APP

Admissions in St. John's College Agra: आगरा के इस एतिहासिक कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू, पढ़ें कितनी हैं सीटें

Admissions in St. Johns College Agra कालेज की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। कालेज के पूर्व छात्रों में पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा अमेरिका में पहली भारतीय महिला राजपूत दिल्ली के कमिश्नर आफ पुलिस राकेश अस्थाना आदि शामिल रहे हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2022 01:41 PM (IST)
Hero Image
1850 में स्थापित सेंट जोंस कालेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
आगरा, जागरण संवाददाता। लाल पत्थर से बने कलात्मक कालेज में पढ़ने के इच्छुक सैंकड़ों छात्र बचपन से सपना देखते हैं। जिस कालेज में दर्जनों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, उस कालेज के गलियारों में दोस्तों संग भविष्य के सपने कई छात्र संजोते हैं। 1850 में स्थापित सेंट जोंस कालेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

कालेज की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कालेज को 2016 में नैक से एक ग्रेड प्राप्त हुआ था, जिसके बाद अभी तक नैक मूल्यांकन नहीं हुआ है। कालेज में छात्रों का प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाता है।कालेज में एनसीसी आर्मी विंग, एयरविंग, एनएसएस के साथ रोवर्स एंड रेंजर्स की इकाइयां हैं। खेलकूद के लिए बड़े मैदान हैं। कालेज में प्लेसमेंट सेल भी है, जहां हर साल प्लेसमेंट ड्राइव से सैंकड़ों छात्रों की नौकरी लग चुकी है। कालेज में केंद्रीय पुस्तकालय के अलावा प्रत्येक विभाग की अपने पुस्तकालय भी है। स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के अलग-अलग लैब हैं। स्मार्ट क्लासेज भी हैं। कालेज में छात्रों के लिए उप्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना भी चलती है।इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कालेज में छात्रावास की सुविधा भी है। कालेज के पूर्व छात्रों में पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा, अमेरिका में पहली भारतीय महिला राजपूत, दिल्ली के कमिश्नर आफ पुलिस राकेश अस्थाना आदि शामिल रहे हैं।

कालेज में सीटों की संख्या

बीए- 640

बीएससी- 360

बीकाम- 240

बीकाम वोकेशनल- 360

बीबीए- 120

बीसीए- 60

कालेज की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। कालेज में छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलें और उनकी प्रत्येक शिकायत का निस्तारण कराना भी हमारी प्राथमिकता है।

- प्रो. एसपी सिंह, प्राचार्य, सेंट जोंस कालेज 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।