Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Agra News: बाजार में फिर दम भर रहा BSNL, निजी टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी के बाद बढ़े ग्राहक

लोकप्रियता को देखते हुए संचार सेवा में फिर बीएसएनएल बादशाह बनने को तैयार है। आगरा में ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क देने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) ने 4-जी नेटवर्क अपग्रेडेशन का काम भी 60 प्रतिशत पूरा कर लिया है। भविष्य में सभी 4-जी सिस्टम 5-जी सिस्टम में सीधे अपग्रेड हो जाएंगे। पिछले महीने रिकॉर्ड सिम की बिक्री भी की है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 17 Aug 2024 02:44 PM (IST)
Hero Image
बीएसएनएल का सांकेतिक फोटो इस्तेमाल किया गया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा व्यवसायिक क्षेत्र में निजी टेलीकॉम कंपनियों की दरें बढ़ने के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में पोर्ट कराने वाले की संख्या में 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, हर रोज तीन हजार से अधिक ग्राहक सिम खरीद रहे हैं।

आगरा व्यवसायिक क्षेत्र के महाप्रबंधक श्याम सिंह ने बताया निजी टेलीकाम कंपनियों द्वारा टैरिफ प्लान में बढ़ाेतरी होने के बाद ग्राहक बीएसएनएल की तरफ आ रहे हैं। आगरा क्षेत्र में जुलाई में 1,13,981 सिम बिकी हैं। बीएसएनएल सिमों की बिक्री का आंकड़ा हर रोज तीन हजार से ज्यादा है। वहीं, सिम पोर्ट कराने वाले ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है। जुलाई में 17, 754 ग्राहकों ने सिम अन्य टेलीकाम कंपनी से बीएसएनएल में पोर्ट कराया है। इसके साथ अब बीएसएनएल के रिटेलर और डीएसए बनने के लिए कई लोग आवेदन कर रहे हैं। इनकी संख्या बढ़ने से गली-मोहल्लों में भी अब सिम आसानी से मिल सकेंगी।

अपग्रेडेशन का काम है जारी

आगरा क्षेत्र में एक हजार से अधिक मोबाइल टावर में टीसीएस द्वारा 4-जी अपग्रेडेशन का काम जारी है। काम 60 प्रतिशत से अधिक पूरा भी हो गया है, शेष कार्य एक महीने में पूरा हो जाएगा। सिर्फ आगरा जिले में 208 मोबाइल टावर में 160 पर 4-जी सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। भविष्य में बीएसएनएल के सभी 4-जी नेटवर्क को 5-जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा।

श्याम सिंह, महाप्रबंधक, आगरा व्यवसायिक क्षेत्र

पसंद आ रहा दो जीबी वाला प्लान

बीएसएनएल के ग्राहकों को सबसे ज्यादा 249 रुपये में 45 दिन की वैधता के साथ असीमित काल्स और प्रतिदिन दो जीबी डाटा वाला प्लान पसंद आ रहा है। ग्राहकों की पसंद कम रुपये में अधिक सुविधा देखते हुए और सस्ती दरो में अधिक सुविधा देने के लिए बीएसएनएल योजना बना रहा है।

आगरा व्यवसायिक क्षेत्र में बिके सिम- जिला जून जुलाई नौ अगस्त तक

  • आगरा 8167 57648 17156
  • एटा 665 9045 3375
  • इटावा 691 13610 4800
  • मैनपुरी 4801 17312 6526
  • मथुरा 2252 16366 5877
  • कुल 16591 113981 37734

ये भी पढ़ेंः हरदोई में 'नकली गरीबों' की कलई खुली; फर्जी लाभार्थी बन अमीरों ने हड़पी 200 बीघा जमीन, पट्टे के लिए बने अविवाहित

ये भी पढ़ेंः Honey Trap: युवक को बंधक बनाकर बनाई अश्लील वीडियो, घरवालों को भेजकर वसूले पैसे, पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी

कितनों ने कराया पोर्ट- जिला जून जुलाई नौ अगस्त तक आगरा 244 7961 3311

  • एटा 38 1261 532
  • इटावा 69 2770 1180
  • मैनपुरी 195 3110 1300
  • मथुरा 133 2652 1011
  • कुल 679 17754 7334

निजी टेलीकाम कंपनियों के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी होने के बाद बीएसएनएल की ओर ग्राहकों का रुझान बढ़ा है। हर रोज करीब तीन हजार ग्राहक नए सिम और 17 हजार ग्राहक सिम पोर्ट करा रहे हैं। सेवाओं और मजबूती देने के लिए नेटवर्क अपग्रेडेशन के लिए बीएसएनएल ने टीसीएस को 4-जी उपकरण लगाने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह काम 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। भविष्य में सभी 4-जी टॉवर 5-जी पर सीधे अपग्रेड जाएंगे। - श्याम सिंह, महाप्रबंधक, आगरा व्यवसायिक क्षेत्र