Agniveer Bharti: 12 जिले-14 हजार युवा, आगरा में कब शुरू होगी अग्निवीर भर्ती और क्या है शेड्यूल पढ़िए यहां
Agniveer Bharti In Agra अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आज से स्टेडियम में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। रैली की शुरुआत 13 जुलाई की रात 12 बजे से होगी। हर दिन सुबह चार से नौ बजे तक दौड़ होगी। इस अवधि में स्टेडियम के सामने की एक लेन बंद रहेगी। रविवार से खिलाड़ियों के लिए बंद स्टेडियम सात अगस्त के बाद खुल सकेगा।
जागरण संवाददाता, आगरा। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से 14 जुलाई से एक अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। सदर बाजार स्थित एकलव्य स्टेडियम में होने जा रही रैली में 12 जिलों के 14 हजार युवा शामिल होंगे।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने शनिवार को एकलव्य स्टेडियम का निरीक्षण किया। सेना भर्ती कार्यालय, आगरा की निदेशक कर्नल रिश्मा सरीन ने पूरा प्लान बताया।
- हर दिन एक जिले के दो से तीन तहसीलों के युवा शामिल होंगे।
- आशा मैदान में वाहन खड़े होंगे।
- स्टेडियम में प्रवेश के दौरान युवाओं के पास दस्तावेज होंगे।
- दस्तावेजों की जांच के साथ युवाओं को चेस्ट नंबर जारी किया जाएगा।
- सुबह चार से नौ बजे तक दौड़ होगी।
- 1600 मीटर की दौड़ पांच से सात मिनट में पूरी करनी होगी।
- स्टेडियम के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः UP News: मुड़िया मेला में आने से पहले समझ लें रूट प्लान, गोवर्धन में वाहनों की नो एंट्री, ये हैं पार्किंग
ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा के लिए बदले डीजे के नियम, क्या है इस बार खास प्लानिंग, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
वहीं एडीएम सिटी अनूप कुमार ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की टीम बैरीकेडिंग करेगी। नगर निगम की टीम द्वारा सफाई और जलकल विभाग द्वारा पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। चार से छह एंबुलेंस भी रहेंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।