Move to Jagran APP

आगरा में आज से अग्निवीर भर्ती; शाम से एक अगस्त तक इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट, ये होंगे निकलने के नए रास्ते

Agniveer Bharti Update News In Hindi आगरा में एकलव्य स्टेडियम में आज से अग्निवीर भर्ती रैली हो रही है। पहले चरण में 12 जिलों के अग्निवीर सामान्य ड्यूटी अग्निवीर कार्यालय सहायक अग्निवीर तकनीकी अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं पास के अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरे चरण में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और तीसरे चरण में सिपाही फार्मा पदों की भर्ती होगी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 13 Jul 2024 07:48 AM (IST)
Hero Image
आगरा में अग्निवीर भर्ती आज से शुरू हो रही है। सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। सदर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार रात 12 बजे से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो जाएगी। पहले दिन 12 जिलों के अभ्यर्थियों में से अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती होगी।

भर्ती प्रक्रिया में वे ही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने कॉमन एंट्रेंस परीक्षा पास कर ली हो। सेना भर्ती कार्यालय, आगरा की निदेशक कर्नल रिश्मा सरीन ने बताया कि एक अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली होगी।

एडमिट कार्ड हो चुके हैं जारी

रिश्मा सरीन ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को 30 जून को एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। अभ्यर्थियों को कब पहुंचना है, इसकी पूरी जानकारी कार्ड में दी गई है। रात एक बजे तक अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की मूल प्रतियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आना होगा। 1600 मीटर की दौड़ पांच से सात मिनट में पूरी करनी होगी। शारीरिक फिटनेस परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, दस्तावेजों की जांच, चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः मां के लिव इन पार्टनर की दरिंदगी; दो दिन कमरे में बंद रखा, प्राइवेट पार्ट में गर्म तेल डाला, बच्ची ने बताई खौफनाक वजह

ये भी पढ़ेंः UP News: अलीगढ़ में छात्रों ने कुलपति को बंधक बनाया, सड़क से लेकर VC कक्ष तक हंगामा; जानबूझकर फेल करने का आरोप

ट्रैफिक रूट में परिवर्तन

सदर क्षेत्र में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 जुलाई से प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती को देखते हुए यातायात पुलिस ने मार्ग परिवर्तन किया है। अभ्यर्थियों का शाम से ही आना शुरू हो जाता है, सुबह सेना भर्ती रैली होती है। इस दौरान हल्के और भारी वाहनों का काफी बड़ी संख्या में आवागमन होता है।

 

हल्के वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था

  • क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से अल्लाह बक्श चौराहा तक एवं अल्लाह बक्श चौराहे से क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से एकलव्य स्टेडियम के सामने सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • ग्वालियर रोड की ओर से आने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया) वाहन सोलंकी मार्केट चौराहा से डायवर्ट होकर ताराचंद पार्क तिराहा से टैंक चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • एमजी रोड से सदर की ओर जाने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया वाहन क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से जीपीओ चौराहा एवं तारघर चौराहा होकर जाएंगे।
  • फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड, यमुना किनारा रोड की ओर से आने वाले हल्के वाहन (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया) क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) होकर ग्वालियर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे।

भारी वाहनों के लिए यह है व्यवस्था

  1. भगवान टाकीज चौराहा से एमजी रोड प्रथम एवं ग्वालियर रोड (क्लब चौराहा से रोहता नहर चौराहा तक) के मध्य भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  2. भगवान टाकीज चौराहा से महानगर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों से महानगर में होकर जा सकेंगे।
  3. ग्वालियर की ओर से शहर में आने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से पथौली नहर चौराहा होकर तथा रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से शमसाबाद रोड होकर जाएंगे।
  4. फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड, यमुना किनारा रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) होकर ग्वालियर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन तोरा चौकी, दिगनेर पुलिया, देवरी पुलिया, रोहता होकर जाएंगे।
  5. मधु नगर चौराहा से सदर बाजार की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा।
डीसीपी यातायात सैयद अली अब्बास के अनुसार, 13 जुलाई की शाम से एक अगस्त तक क्लब चौराहा से रोहता नहर चौराहे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात मार्ग परिवर्तन एक अगस्त तक प्रभावी रहेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।