Move to Jagran APP

Agra Accident: दूल्हा के भाई समेत दो की मौत से मचा कोहराम, ड्राइवर को झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरी कार

Agra Accident News अमेठी से दिल्ली जा रही बारात की कार के चालक को झपकी आ गई जिससे कार डिवाइडर से टकराकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में दूल्हे के भाई और उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 23 Nov 2024 10:46 AM (IST)
Hero Image
Agra News: प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Accident News: अमेठी से दिल्ली जा रही बारात में शामिल कार चालक को झपकी आ गई। एत्मादपुर के रहनकला टोल के पास कार डिवाइडर से टकरा कर नाले में जा गिरी।

कार में बैठे दूल्हे के भाई और उसके दोस्त की मौके पर मौत हो गई। तीन घायलों को इलाज के लिए यमुनापास स्थित श्री कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया है।

अमेठी के पन्नी गांव के रहने वाले कर्मवीर की बारात शुक्रवार रात दस बजे अमेठी से दिल्ली के लिए निकली थी। एक बस और चार कारों में बाराती जा रहे थे। सुबह पांच बजे के करीब एत्माद्दौला के रहनकला के पास एक कार के चालक को झपकी आ गई। इससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर नाले में गिर गई।

कार पलटने से दो की मौत

हादसे में कार में बैठे दूल्हा के भाई पम्मी पुत्र अमरजीत और उनके दोस्त महेंद्र शुक्ला निवासी शुक्ला बाजार अमेठी की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं कार में बैठे शुक्ला बाजार के रजनीकांत और जितेंद्र व बालागंज, लखनऊ के करण सिंह घायल हो गए। कार करण सिंह चला रहे थे।

शादी वाले घर में मचा कोहराम

हादसे के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया। बस और कारों को वहीं रोका गया और घायलों को निकालने का प्रयास किया गया। पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला। मृतकों को पोस्टमार्टम और घायलों को श्री कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बाराती अस्पताल और पोस्टमार्टम पर रुके हुए हैं। 

ये भी पढ़ेंः सोरों पॉलिटेक्निक के प्राचार्य हटाए, अश्लीलता करने की शिकायत पर विशेष सचिव ने जारी किया निलंबन का पत्र

ये भी पढ़ेंः AMU कुलपति की कार पर हुए हमले में तीन छात्र डिबार, छह निलंबित; केस दर्ज होने के बाद अब जेल जाने की चिंता!

एक अन्य हादसे में बुजुर्ग की मौत

वहीं देर रात छलेसर रोड पर परिचित के साथ शादी समारोह में गए 60 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।