AQI Agra: जगह- जगह सड़क की खाेदाई कर रही आगरा के इस क्षेत्र को प्रदूषित, शहर का एक्यूआइ पहुंचा देखें कहां तक
Agra Air Pollution रोहता में सीवर और पानी की लाइन बिछाने के लिए हो रही खोदाई। शहर का एक्यूआइ 98 पर पहुंचा। संजय प्लेस का एक्यूआइ 112 रहा। संजय प्लेस से कुछ दूरी पर यूपीएमआरसी की टीम मेट्रो स्टेशन की खोदाई कर रही है।
By amit dixitEdited By: Tanu GuptaUpdated: Sun, 20 Nov 2022 07:27 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। चौबीस घंटे में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ने लगा है। रविवार को रोहता में सबसे अधिक प्रदूषित रहा। इस क्षेत्र में कूड़ा जलाने के साथ ही खोदाई चल रही है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 137 रहा जबकि पूरे शहर का एक्यूआइ 98 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार संजय प्लेस का एक्यूआइ 112 रहा। संजय प्लेस से कुछ दूरी पर यूपीएमआरसी की टीम मेट्रो स्टेशन की खोदाई कर रही है। सबसे कम एक्यूआइ मनोहरपुर का 58 रहा।
यह भी पढ़ेंः Gujarat Election: पीएम मोदी आज गुजरात के सौराष्ट्र में करेंगे कई चुनावी रैलियां, अमित शाह भी करेंगे दो जनसभाएं
मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति
मानीटरिंग स्टेशनसंजय प्लेस, 112मनोहरपुर दयालबाग, 58
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 114शास्त्रीपुरम, 62रोहता, 137शाहजहां गार्डन, 106
यह भी पढ़ेंः Honey Trap Case Agra: बुजुर्ग व्यापारी बना हनी ट्रैप का शिकार, अश्लील तस्वीरों से पांच लाख वसूले, दो पकड़े
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।