Move to Jagran APP

AQI in Agra: वायु प्रदूषण में शहर का ये एरिया हो चुका है अब सबसे ज्यादा प्रदूषित, पढ़े अन्य जगहों का हाल

Agra Air Pollution रविवार को 88 रहा शहर का एक्यूआइ। आवास विकास का 116 और संजय प्लेस का एक्यूआइ 113 रहा। अब तक संजय प्लेस की हवा शहर में सबसे प्रदूषित थी लेकिन मौसम परिवर्तन से आवास विकास सेक्टर तीन बी ने संजय प्लेस को पीछे छोड़ दिया है।

By amit dixitEdited By: Tanu GuptaUpdated: Sun, 13 Nov 2022 07:49 AM (IST)
Hero Image
आगरा में आवास कॉलोनी की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित।
आगरा, जागरण संवाददाता। बादलों के झुंड और धुंध के चलते वायु प्रदूषण स्थिर हो गया है। रविवार को आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी ने वायु प्रदूषण के मामले में संजय प्लेस को पीछे छोड़ दिया। इस क्षेत्र में अति सूक्ष्म कणों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 88 रहा। आवास विकास कालोनी का 116 और संजय प्लेस का 113 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम एक्यूआइ मनोहरपुर का 62 रहा।

यह भी पढ़ेंः Kashmir में आतंकियों ने अब उत्तर प्रदेश के दो श्रमिकों को मारी गोली, TRF ने हमले की ली जिम्मेदारी

मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति

मानीटरिंग स्टेशन

संजय प्लेस, 113

मनोहरपुर दयालबाग, 62

आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 116

शास्त्रीपुरम, 63

रोहता, 67

शाहजहां गार्डन, 105

मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतम

संजय प्लेस

अति सूक्ष्म कण, 45, 100, 193

सूक्ष्म कण, 71, 113, 154

नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 10, 24, 65

अमोनिया, 5, 7, 13

ओजोन, 51, 64, 70

यह भी पढ़ेंः Weather Update Today: दिल्ली-NCR में प्रदूषण के बीच कोहरे ने दी दस्तक, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मनोहरपुर

अति सूक्ष्म कण, 27, 62, 104

सूक्ष्म कण, 33, 57, 82

नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 21, 29, 38

अमोनिया, 11, 13, 15

सल्फर डाइ-आक्साइड, 23, 24, 26

कार्बन मोनो आक्साइड, 10, 14, 26

ओजोन, 1, 32, 54

आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी

अति सूक्ष्म कण, 49, 116, 209

सूक्ष्म कण, 52, 89, 150

नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 14, 23, 54

अमोनिया, 8,9, 10

सल्फर डाइ-आक्साइड, 6, 17, 28

कार्बन मोनो आक्साइड, 18, 34, 94

शास्त्रीपुरम

अति सूक्ष्म कण, 26, 59, 98

सूक्ष्म कण, 36, 61, 92

नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 17, 28, 45

अमोनिया, -, -, -

सल्फर डाइ-आक्साइड, 24, 25, 26

ओजोन, 1, 15, 22

रोहता

अति सूक्ष्म कण, 26, 67, 107

सूक्ष्म कण, 26, 50, 72

नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 1, 2

अमोनिया, 2, 2, 2

सल्फर डाइ-आक्साइड, 30, 33, 39

कार्बन मोनो आक्साइड, 32, 59, 96

ओजोन, 1, 23, 43

शाहजहां गार्डन

अति सूक्ष्म कण, 38, 106, 194

सूक्ष्म कण, 46, 86, 118

नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 47, 93, 163

अमोनिया, 5, 7, 9

सल्फर डाइ-आक्साइड, 27, 31, 38

कार्बन मोनो आक्साइड, 6, 46, 112

ओजोन, 1, 4, 5 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।