Move to Jagran APP

Agra Air Pollution: संजय प्लेस का हाल अब भी खराब, देखिए आगरा के दूसरे इलाकाें में क्या है प्रदूषण की स्थिति

Agra Air Pollution एक दिन पहले के मुकाबले वायु प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट है लेकिन संजय प्लेस का हाल अब भी खराब है। यहां एक्यूआइ 150 से अधिक बना हुआ है। आगरा में औसतन एक्यूआइ 110 मापा गया है जबकि सोमवार को यह 118 था।

By amit dixitEdited By: Prateek GuptaUpdated: Wed, 19 Oct 2022 07:22 AM (IST)
Hero Image
Agra Air Pollution: आगरा में वायु प्रदूषण के चलते मुंह पर रुमाल ढंके व्यक्ति।
आगरा, जागरण संवाददाता। एमजी रोड पर लगातार वाहनों की आवाजाही का असर वायु गुणवत्ता पर पड़ रहा है। संजय प्लेस के आसपास वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है। चौथे दिन संजय प्लेस में हवा सबसे अधिक खराब रही। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 116 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार संजय प्लेस में सबसे अधिक एक्यूआइ 169 और शास्त्रीपुरम में सबसे कम 74 रहा।

ये हैं मानक

सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति

मानीटरिंग स्टेशन, एक्यूआइ

संजय प्लेस, 169

मनोहरपुर दयालबाग, उपलब्ध नहीं

आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 113

शास्त्रीपुरम, 74

रोहता, 117

शाहजहां गार्डन, 79

मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

संजय प्लेस

अति सूक्ष्म कण, 62, 162, 333

सूक्ष्म कण, 90, 169, 369

नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 10, 36, 85

अमोनिया, 1, 9, 24

ओजोन, 4, 40, 45

आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी

अति सूक्ष्म कण, 32, 113, 323

सूक्ष्म कण, 39, 86, 241

नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 7, 14, 25

अमोनिया, 6, 7, 9

सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 20, 134

कार्बन मोनो आक्साइड, 16, 27, 134

शास्त्रीपुरम

अति सूक्ष्म कण, 28, 60, 112

सूक्ष्म कण, 44, 74, 131

नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 18, 34, 58

अमोनिया, 22, 22, 25

सल्फर डाइ-आक्साइड, 17, 24, 78

कार्बन मोनो आक्साइड, 1, 2, 8

रोहता

अति सूक्ष्म कण, 36, 117, 223

सूक्ष्म कण, 32, 69, 105

नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 1, 2

अमोनिया, 2, 2, 2

सल्फर डाइ-आक्साइड, 26, 30, 34

कार्बन मोनो आक्साइड, 28, 44, 105

ओजोन, 1, 24, 34

शाहजहां गार्डन

अति सूक्ष्म कण, 30, 75, 228

सूक्ष्म कण, 45, 76, 160

नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 30, 79, 167

अमोनिया, 3, 3, 4

सल्फर डाइ-आक्साइड, 23, 27, 36

कार्बन मोनो आक्साइड, 2, 17, 132

ओजोन, 1, 26, 34

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।