AQI in Agra: दुबारा से पहनना शुरू कर दें मास्क, आगरा में हवा जहरीली, तीन दिन तक बढ़ा रहेगा वायु प्रदूषण
Agra Air Pollution बुधवार को आगरा का एक्यूआइ 205 रहा संजय प्लेस में एयर क्वालिटी इंडेक्स 239 पर दर्ज हुआ। सबसे कम शास्त्रीपुरम का एक्यूआइ 126 रहा। आने वाले तीन दिन तक खराब रह सकती है शहर में वायु गुणवत्ता।
By amit dixitEdited By: Prateek GuptaUpdated: Wed, 02 Nov 2022 07:37 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना काल में खरीदे गए मास्क का प्रयोग दुबारा से शुरू कर दें, यही बेहतर है। इस समय हवा में प्रदूषण का जहर है। दीपावली पर भी शहर में इतना वायु प्रदूषण नहीं था, जितना अब हो गया है। पंजाब और आसपास के जिलाें में पराली जलाए जाने से वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दो से तीन दिनों में शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 250 से अधिक पहुंच सकता है। वहीं संजय प्लेस का एक्यूआइ 400 से 500 के मध्य रहेगा। बुधवार को शहर का एक्यूआइ 205 रहा, जबकि संजय प्लेस का 239 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम एक्यूआइ शास्त्रीपुरम का 126 रहा। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इसमें बादलों का होना, हवा तेज गति न चलना, धूप कम और नमी अधिक होना शामिल है।
सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति
मानीटरिंग स्टेशन, एक्यूआइसंजय प्लेस, 239मनोहरपुर दयालबाग, 172आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 247शास्त्रीपुरम, 126रोहता, 213शाहजहां गार्डन, 233मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थितिप्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतमसंजय प्लेस
अति सूक्ष्म कण, 65, 239, 351सूक्ष्म कण, -, -, -नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 13, 33, 56अमोनिया, 1, 7, 21ओजोन, 29, 49, 88मनोहरपुरअति सूक्ष्म कण, 71, 172, 280सूक्ष्म कण, 79, 122, 165नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 30, 60, 128अमोनिया, 12, 16, 18सल्फर डाइ-आक्साइड, 25, 27, 35कार्बन मोनो आक्साइड, 34, 50, 110
ओजोन, 1, 28, 44आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बीअति सूक्ष्म कण, 91, 247, 336सूक्ष्म कण, 79, 134, 205नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 13, 27, 48अमोनिया, 8, 10, 18सल्फर डाइ-आक्साइड, 20, 27, 53कार्बन मोनो आक्साइड, 30, 62, 135शास्त्रीपुरमअति सूक्ष्म कण, 56, 26, 208सूक्ष्म कण, 64, 106, 142
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 18, 35, 58अमोनिया, -, -, -सल्फर डाइ-आक्साइड, 36, 58, 103ओजोन, 1, 19, 32रोहताअति सूक्ष्म कण, 86, 213, 305सूक्ष्म कण, 96, 144, 180नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 1, 1अमोनिया, 2, 2, 2सल्फर डाइ-आक्साइड, 27, 30, 35कार्बन मोनो आक्साइड, 45, 62, 106ओजोन, 1, 50, 74शाहजहां गार्डन
अति सूक्ष्म कण, 83, 233, 318सूक्ष्म कण, 84, 128, 170नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 45, 99, 153अमोनिया, 4, 6, 8सल्फर डाइ-आक्साइड, 27, 31, 40कार्बन मोनो आक्साइड, 22, 67, 146ओजोन, 2, 5, 9
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।