AQI Agra: संजय प्लेस की हवा सबसे अधिक हुई प्रदूषित, जानिए क्या है आगरा के दूसरे इलाकाें में हाल
Agra Air Pollution आगरा में वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार सुबह शहर में औसत एक्यूआइ 82 रहा जबकि बुधवार को एक्यूआइ 97 रहा था। वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर पर है।
By amit dixitEdited By: Prateek GuptaUpdated: Thu, 24 Nov 2022 07:40 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। संजय प्लेस की आबोहवा एक बार फिर से तेजी से खराब होने लगी है। गुरुवार को संजय प्लेस शहर में सबसे अधिक प्रदूषित रहा। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 107 रहा, जबकि पिछले कई दिनों से शाहजहां गार्डन या फिर आवास विकास कालोनी पहले पायदान पर काबिज था। शहर का एक्यूआइ 82 रहा। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि ठंडी हवा चलने के कारण अति सूक्ष्म कणों में कमी आई है। मनोहरपुर में सबसे कम एक्यूआइ 44 रहा। हवा न चलने के कारण अति सूक्ष्म कणों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
ये हैं मानक
सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति
मानीटरिंग स्टेशन, एक्यूआइसंजय प्लेस, 107
मनोहरपुर दयालबाग, 44आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 105
शास्त्रीपुरम, 54रोहता, 79शाहजहां गार्डन, 105मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थितिप्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतमसंजय प्लेसअति सूक्ष्म कण, 28, 74, 217सूक्ष्म कण, 65, 107, 216नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 16, 45, 108अमोनिया, 3, 8, 19ओजोन, 56, 67, 77मनोहरपुरअति सूक्ष्म कण, 19, 40, 81
सूक्ष्म कण, 26, 44, 77नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 19, 29, 44अमोनिया, 11, 13, 14सल्फर डाइ-आक्साइड, 25, 26, 29 कार्बन मोनो आक्साइड, 7, 9, 28ओजोन, 1, 25, 65आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बीअति सूक्ष्म कण, 30, 105, 320सूक्ष्म कण, 40, 87, 214नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 18, 34, 65अमोनिया, 6, 8, 10सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 14, 19
कार्बन मोनो आक्साइड, 14, 40, 106शास्त्रीपुरमअति सूक्ष्म कण, 17, 43, 85सूक्ष्म कण, 27, 54, 98नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 16, 30, 51अमोनिया, -, -, -सल्फर डाइ-आक्साइड, 25, 26, 27ओजोन, 1, 10, 21रोहताअति सूक्ष्म कण, 25, 79, 172सूक्ष्म कण, 25, 53, 92नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 2, 10
अमोनिया, 2, 2, 2सल्फर डाइ-आक्साइड, 32, 36, 42कार्बन मोनो आक्साइड, 28, 51, 94ओजोन, 1, 24, 39शाहजहां गार्डनअति सूक्ष्म कण, 36, 103, 242सूक्ष्म कण, 49, 84, 130नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 46, 105, 152अमोनिया, 5, 8, 10सल्फर डाइ-आक्साइड, 10, 14, 20कार्बन मोनो आक्साइड, 2, 33, 108ओजोन, 1, 9, 14
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।