Agra Air Pollution: संजय प्लेस में एक्यूआइ @ 201, आगरा के दूसरे इलाकाें में देखें प्रदूषण का क्या है हाल
Agra Air Pollution मौसम सर्द होने के साथ प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। संजय प्लेस में लगातार दूसरे दिन एक्यूआइ 200 से अधिक रहा है। वहीं आगरा के दूसरे क्षेत्राें में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है।
By amit dixitEdited By: Prateek GuptaUpdated: Tue, 18 Oct 2022 07:36 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। अगस्त से लेकर अक्टूबर की शुरुआत तक आगरा की वायु गुणवत्ता बहुत अच्छी रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से ज्यादा बढ़ ही नहीं पाया लेकिन अक्टूबर मध्य बीत जाने के बाद एक्यूआइ में तेज उछाल आ रहा है। इसके पीछे सीधे तौर पर फिलहाल तो वजह मौसम का सर्द होना है। हालांकि अभी न तो यहां पटाखे चले हैं और न ही पराली जलने जैसी समस्या है। अति सूक्ष्म कण और सूक्ष्म कणों में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) शहर का ओवरआल 118 रहा। जबकि सोमवार को यह 132 पर था। संजय प्लेस का एक्यूआइ 201 रहा। दूसरे नंबर पर रोहता में 143 एक्यूआइ रहा। सबसे कम एक्यूआइ शास्त्रीपुरम का 76 रहा। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थितिमानीटरिंग स्टेशन, एक्यूआइ
संजय प्लेस, 201मनोहरपुर दयालबाग, 80
आवास विकास कालोनी, 112शास्त्रीपुरम, 76रोहता, 143शाहजहां गार्डन, 93मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थितिप्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसतसंजय प्लेसअति सूक्ष्म कण, 70, 199, 326
सूक्ष्म कण, 88, 186, 398नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 10, 38, 88अमोनिया, 3, 8, 20ओजोन, 6, 36, 42मनोहरपुरअति सूक्ष्म कण, 37, 77, 120सूक्ष्म कण, 43, 80, 125नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 14, 26, 45अमोनिया, 6, 8, 10सल्फर डाइ-आक्साइड, 21, 22, 23कार्बन मोनो आक्साइड, 10, 17, 43ओजोन, 1, 26, 33आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी
अति सूक्ष्म कण, 5, 107, 273सूक्ष्म कण, 45, 88, 184नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 7, 17, 48अमोनिया, 6, 7, 9सल्फर डाइ-आक्साइड, 14, 17, 25कार्बन मोनो आक्साइड, 20, 32, 111शास्त्रीपुरमअति सूक्ष्म कण, 28, 66, 108सूक्ष्म कण, 44, 75, 106नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 10, 19, 40अमोनिया, 22, 22, 22सल्फर डाइ-आक्साइड, 20, 26, 52
कार्बन मोनो आक्साइड, 1, 10, 24रोहताअति सूक्ष्म कण, 48, 140, 300सूक्ष्म कण, 39, 76, 120नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 2, 3अमोनिया, 2, 2, 2सल्फर डाइ-आक्साइड, 28, 33, 36कार्बन मोनो आक्साइड, 32, 39, 98ओजोन, 1, 33, 46शाहजहां गार्डनअति सूक्ष्म कण, 31, 90, 226सूक्ष्म कण, 44, 82, 141
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 27, 79, 166अमोनिया, 2, 4, 5सल्फर डाइ-आक्साइड, 23, 27, 35कार्बन मोनो आक्साइड, 2, 9, 116ओजोन, 1, 21, 31
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।