Agra Air Pollution: ताजमहल और आवास विकास कालोनी में रहा सबसे अधिक प्रदूषण
Agra Air Pollution आगरा में ताजमहल के नजदीक शाहजहां गार्डन में 472 रहा एक्यूआइ। हवा में धूल कण अति सूक्ष्म कण व कार्बन कण अधिक रहे। 72 घंटे से अधिक समय हो चुका है और आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर बना हुआ है।
By Prateek GuptaEdited By: Updated: Wed, 10 Nov 2021 08:37 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा की हवा में घुला प्रदूषण का जहर अभी कम नहीं हुआ है। मंगलवार को शहर में ताजमहल के नजदीक और आवास विकास कालोनी में सर्वाधिक वायु प्रदूषण रहा। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 472 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। पांचों मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ खतरनाक स्थिति में दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा प्रतिदिन शाम को आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर वायु प्रदूषण की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है। शहर में संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम (ताजमहल के नजदीक) आैर शाहजहां गार्डन स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में दर्ज की गई। पांचों मानीटरिंग स्टेशनों पर हवा में अति सूक्ष्म कणों, धूल कणों और कार्बन कणों की मात्रा अधिक घुली रही।
आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति
स्टेशन, शनिवार, रविवार, सोमवार, मंगलवारसंजय प्लेस, 402, 411, 489, 459
मनोहरपुर दयालबाग, 366, 406, 478, 461आवास विकास, 429, 421, 494, 472शास्त्रीपुरम, 387, 397, 488, 459शाहजहां गार्डन, -, 426, 489, 472मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थितिसंजय प्लेस प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत
कार्बन मोनोआक्साइड, 70, 176, 80नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 5, 134, 46सल्फर डाइ-आक्साइड, 1, 45, 18ओजोन, 7, 231, 117अति सूक्ष्म कण, 356, 500, 459धूल कण, 216, 500, 401मनोहरपुर दयालबागकार्बन मोनोआक्साइड, 40, 103, 53नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 16, 54, 28सल्फर डाइ-आक्साइड, 15, 17, 15ओजोन, 2, 75, 37अमोनिया, 9, 11, 10
अति सूक्ष्म कण, 347, 500, 461धूल कण, 228, 500, 411सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनीकार्बन मोनोआक्साइड, 53, 151, 66नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 33, 125, 59सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 16, 14ओजोन, 1, 10, 5अमोनिया, 10, 16, 13अति सूक्ष्म कण, 373, 500, 472धूल कण, 283, 500, 431शास्त्रीपुरमकार्बन मोनोआक्साइड, 51, 105, 65
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 22, 49, 33सल्फर डाइ-आक्साइड, 20, 27, 23ओजोन, 1, 68, 35अति सूक्ष्म कण, 334, 500, 459धूल कण, 230, 498, 417शाहजहां गार्डनकार्बन मोनोआक्साइड, 65, 135, 93नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 33, 92, 59सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 19, 15अोजोन, 1, 189, 87अमोनिया, 12, 15, 14अति सूक्ष्म कण, 365, 500, 472
24 घंटे के लिए प्रदूषक तत्वों का मानकएसओटू: 80 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटरएनओटू: 80 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटरकार्बन मोनोआक्साइड: 4 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटरअति सूक्ष्म कण: 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटरधूल कण: 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।