Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Molecule Agra: रहिए सावधान, दिवाली पर वायु प्रदूषण ने पकड़ी रफ्तार, सबसे अधिक संजय प्लेस प्रदूषित

Agra Aqi रविवार को आगरा में 163 रहा एक्यूआइ संजय प्लेस का 263 सोमवार और मंगलवार को सबसे अधिक एक्यूआइ रहने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। दिवाली पर आगरा शहर में हरित पटाखे चलाने की अनुमति दी गई है।

By amit dixitEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 23 Oct 2022 06:14 PM (IST)
Hero Image
आगरा में दिवाली पर वायु प्रदूषण बढ़ गया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में दीपावली से ठीक पहले वायु गुणवत्ता तेजी से खराब होने लगी है। हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ रही है। रविवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 163 रहा जबकि संजय प्लेस का 263 रहा। सोमवार और मंगलवार को शहरभर की आबोहवा खराब रहेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शास्त्रीपुरम में सबसे कम एक्यूआइ 110 है।

मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति

  • मानीटरिंग स्टेशन,
  • संजय प्लेस, 263
  • मनोहरपुर दयालबाग, 115
  • आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 142
  • शास्त्रीपुरम, 110
  • रोहता, 232
  • शाहजहां गार्डन, 114

मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतम

  • संजय प्लेस
  • अति सूक्ष्म कण, 89, 263, 348
  • सूक्ष्म कण, 142, 187, 258
  • नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 14, 39, 59
  • अमोनिया, 1, 5, 8
  • ओजोन, 40, 46, 51

आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी

  • अति सूक्ष्म कण, 47, 115, 266
  • सूक्ष्म कण, 76, 111, 137
  • नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 21, 27, 36
  • अमोनिया, 7, 9, 12
  • सल्फर डाइ-आक्साइड, 22, 23, 27
  • कार्बन मोनो आक्साइड, 14, 23, 27
  • ओजोन, 1, 27, 43

शास्त्रीपुरम

  • अति सूक्ष्म कण, 38, 105, 259
  • सूक्ष्म कण, 73, 110, 155
  • नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 16, 29, 42
  • अमोनिया, 22, 22, 22
  • सल्फर डाइ-आक्साइड, 24, 43, 54
  • कार्बन मोनो आक्साइड, 24, 43, 54
  • ओजोन, 2, 8, 11

रोहता

  • अति सूक्ष्म कण, 63, 232, 343
  • सूक्ष्म कण, 48, 108, 157
  • नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड,
  • अमोनिया, 1, 1, 2
  • सल्फर डाइ-आक्साइड, 2, 2, 2
  • कार्बन मोनो आक्साइड, 31, 32, 36
  • ओजोन, 1, 39, 50

शाहजहां गार्डन

  • अति सूक्ष्म कण, 38, 114, 324
  • सूक्ष्म कण, 66, 98, 169
  • नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 33, 57, 101
  • अमोनिया, 3, 5, 6
  • सल्फर डाइ-आक्साइड, 23, 26, 35
  • कार्बन मोनो आक्साइड, 10, 25, 59
  • ओजोन, 1, 27, 40

दिवाली पर आगरा शहर में पटाखों की बिक्री के लिए प्रशासन ने हरित पटाखे की अनुमति दी है। सांस के मरीज बचाव करते हुए पटाखे चलाएं। वहीं हवा की खराब गुणवत्ता से बचाव के लिए अच्छे मास्क का प्रयोग कर सकते हैं। आसपास धूल एकत्रित न होने दें। पेड़ और पौधों की पत्तियों पर पानी का छिड़काव करें।