Move to Jagran APP

आगरा में बढ़ रहा प्रदूषण का स्‍तर, रोहता में फिर रही सबसे ज्‍यादा खराब हवा, जानिए दूसरे इलाकों का हाल

Agra Air Pollution आगरा में तापमान बढ़ने के साथ प्रदूषण के स्‍तर में वृद्धि हो रही है। धूल कणों की मात्रा बढ़ने से एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स भी बढ़ रहा है। सोमवार को 140 रहा एक्यूआइ रविवार को रहा था 102 पर।

By Prateek GuptaEdited By: Updated: Tue, 08 Mar 2022 07:45 AM (IST)
Hero Image
कोरोना वायरस और प्रदूषण से बचाव को मास्‍क लगाकर जाती छात्रा।
आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में सोमवार को राेहता सर्वाधिक प्रदूषित रहा। यहां वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 140 रहा, जो रविवार के एक्यूआइ 102 से अधिक था। हवा में अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा अधिक रही।

शहर में सोमवार को प्रदूषित क्षेत्राें में रोहता पहले, संजय प्लेस दूसरे स्थान पर रहा। रोहता में वायु गुणवत्ता खराब, संजय प्लेस व सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी में मध्यम, मनोहरपुर दयालबाग, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में संतोषजनक स्थिति में रही। संजय प्लेस, अावास विकास कालोनी में हवा में घुले अति सूक्ष्म कण, मनोहरपुर दयालबाग, शास्त्रीपुरम, रोहता व शाहजहां गार्डन में धूल कण अधिक रहे। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 40 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पिछले कुछ दिनों में एक्यूआइ

तिथि, एक्यूआइ, स्थिति

1 मार्च, 100, संतोषजनक

2 मार्च, 118, मध्यम

3 मार्च, 118, मध्यम

4 मार्च, 157, मध्यम

5 मार्च, 71, संतोषजनक

6 मार्च, 102, मध्यम

7 मार्च, 140, मध्यम

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ

स्टेशन, शनिवार, रविवार, सोमवार

संजय प्लेस, 107, 164, 178

मनोहरपुर दयालबाग, 50, 56, 89

आवास विकास, 68, 76, 103

शास्त्रीपुरम, 65, 63, 95

रोहता, -, 189, 281

शाहजहां गार्डन, 59, 72, 84

मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

संजय प्लेस

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 12, 63, 28

सल्फर डाइ-आक्साइड, 11, 20, 16

ओजाेन, 14, 208, 178

अति सूक्ष्म कण, 59, 313, 178

धूल कण, 98, 247, 147

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 16, 36, 25

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 21, 60, 39

सल्फर डाइ-आक्साइड, 2, 4, 3

ओजोन, 2, 4, 2

अमोनिया, 2, 6, 4

अति सूक्ष्म कण, 33, 218, 82

धूल कण, 52, 136, 89

सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 14, 78, 25

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 12, 56, 29

सल्फर डाइ-आक्साइड, 4, 6, 4

ओजोन, 5, 30, 23

अमोनिया, 5, 9, 7

अति सूक्ष्म कण, 35, 206, 103

धूल कण, 53, 149, 96

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 6, 87, 28

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 9, 81, 32

सल्फर डाइ-आक्साइड, 4, 44, 7

अोजोन, 1, 48, 35

अति सूक्ष्म कण, 24, 175, 74

धूल कण, 46, 154, 95

रोहता

कार्बन मोनोआक्साइड, 31, 58, 43

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 9, 40, 24

सल्फर डाइ-आक्साइड, 11, 18, 13

अोजोन, 1, 50, 32

अमोनिया, 5, 11, 7

धूल कण, 111, 448, 281

शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 24, 58, 32

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 15, 73, 32

सल्फर डाइ-आक्साइड, 5, 12, 7

ओजोन, 1, 131, 74

अमोनिया, 3, 7, 4

अति सूक्ष्म कण, 31, 110, 67

धूल कण, 56, 124, 84 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।