Agra Air Pollution: प्रदूषण हुआ कुछ कम, देश में सातवें स्थान पर रहा आगरा
Agra Air Pollution अागरा में 101 रहा एक्यूआइ। मध्यम स्थिति में रही वायु गुणवत्ता। हवा में 41 गुना से अधिक घुली रही कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा।
By Prateek GuptaEdited By: Updated: Wed, 09 Sep 2020 07:33 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 101 दर्ज किया गया था, जो कि सोमवार के एक्यूआइ 122 से कम था। वाय गुणवत्ता मध्यम स्थिति में रही, लेकिन देश के प्रदूषित शहरों में आगरा सातवें स्थान पर रहा। सोमवार को आगरा तीसरे स्थान पर रहा था। मंगलवार को हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक घुली रही।
सीपीसीबी द्वारा संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है। इसके अनुसार आगरा में मंगलवार को एक्यूआइ 101 रहा। सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक रहने पर संतोषजनक और 101-200 तक रहने पर मध्यम रहती है। मंगलवार को हवा में घुली कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 41 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक रही।
शहरों में यह रही स्थिति
क्रम, शहर, एक्यूआइ, स्थिति1, फरीदाबाद, 199, मध्यम
2, मंडी गोबिंदगढ़ (पंजाब), 154, मध्यम3, अंकलेश्वर (भरूच), 119, मध्यमलखनऊ, 119, मध्यम4, वाराणसी, 114, मध्यम5, पानीपत, 112, मध्यम6, वटवा (अहमदाबाद), 110, मध्यम7, आगरा, 101, मध्यमबुलंदशहर, 101, मध्यम
यह रही प्रदूषक तत्वाें की स्थिति
मंगलवारप्रदूषक तत्व, अधिकतम, न्यूनतम, औसतकार्बन मोनोऑक्साइड, 30, 165, 101सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 12, 24, 18नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 19, 31, 24ओजोन, 6, 30, 16अति सूक्ष्म कण, 35, 78, 58सोमवारप्रदूषक तत्व, अधिकतम, न्यूनतम, औसतकार्बन मोनोऑक्साइड, 1, 143, 122नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 7, 22, 14
सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 17, 34, 24ओजोन, 5, 54, 11अति सूक्ष्म कण, 30, 78, 51
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।