Agra News: आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ ने शाहगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा
Agra News आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। 4 अक्टूबर को सीआईएसएफ आगरा एयरपोर्ट इकाई की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा संदेश भेजा गया था। इस घटना के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस और साइबर सेल की टीम मेल भेजने वाले की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, आगरा। वाराणसी, कानपुर व अन्य एयरपोर्टों को उड़ाए जाने की धमकी के बाद आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। 20 दिन पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) इकाई आगरा एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आइडी पर धमकी भरा संदेश भेजा गया।
बुधवार देर रात सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर की ओर से इस मामले में शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ ने सतर्कता बढ़ा दी है।
धमकी भेजने वाले की जांच सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही साइबर सेल की टीम भी कर रही है। पिछले कुछ समय से भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों को लगातार बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही हैं।
चार अक्टूबर को दोपहर 1.16 बजे ईमेल आइडी generalshiva.98@red:Hmail.com से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई आगरा एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आइडी पर धमकी भरा संदेश भेजा गया था।सुरक्षा एजेंसियां गोपनीय तरीके से इसकी जांच में जुट गईं।
गृह मंत्रालय को भी सीआइएसएफ ने रिपोर्ट दे दी। साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा भी सीआइएसएफ ने बढ़ा दी। बुधवार रात में सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार गुप्ता ने इस संबंध में थाना शाहगंज में तहरीर दी।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि सीआइएसफ के सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर धमकी देने और आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।ईमेल आइडी की मदद से साइबर सेल भी धमकी भरा संदेश भेजने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।