Move to Jagran APP

Agra Crime News: त्यौहाराें पर पुलिस है सतर्क, सोशल मीडिया पर लगी खास नजर, अफवाह पर होगा एक्शन

Agra Crime News दीपावली के त्योहार के चलते आगरा में पुलिस अलर्ट मोड पर है। भ्रामक सूचना फैलाने पर होगी त्वरित कार्रवाई। अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेकर अधिकारी करेंगे कार्यवाही। डिजीटल वालंटियर्स को किया गया सक्रिय। ग्रुपों में चल रही सूचनाओं से पुलिस को कराएंगे अवगत।

By Ali AbbasEdited By: Prateek GuptaUpdated: Fri, 21 Oct 2022 09:46 AM (IST)
Hero Image
Agra Crime News: आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने थानाें को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
आगरा, जागरण संवाददाता। दीपावली के त्यौहार को देखते पुलिस महानिदेशक कार्यालय से आगरा समेत अन्य जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके साथ बाद पुलिस की सोशल मीडिया सेल सक्रिय हो गई है। वाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत अन्य इंटरनेट प्लेटफार्म पर भ्रामक सूचनाओं को फैलाने वालों पर सेल नजर रख रही है। वह भ्रामक एवं आपत्तिजनक सूचनाओं का इंटरनेट मीडिया में खंडन करने के साथ ही उसे फैलाने वालों पर कार्यवाही भी करेगी।

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू, न आएं झांसे में, नकल नहीं हो पाएगी इस बार भी

डिजिटल वालंटियर्स सक्रिय

इसके साथ ही थानों द्वारा बनाए गए डिजीटल वालंटियर्स को भी सक्रिय किया गया है। वह भी विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने का काम करेंगे। किसी तरह की आपत्तिजनक बातें या फोटो आदि प्रसारित की जाती हैं, जिससे कि माहौल खराब होने की आशंका हो, पुलिस को इसके बारे में अवगत कराएंगे।

इसके साथ ही ये वालंटियर्स अपने इलाके में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों और लोगों के बारे में भी पुलिस को सूचना देंगे। थाना पुलिस द्वारा अपने इलाके के अराजक तत्वों को चिन्हित करने की कहा गया है। ऐसे असामाजिक तत्व जिन्होंने पूर्व में त्योहार के समय किसी तरह का विवाद किया हो, पुलिस उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही करेगी।

बाजाराें में गश्त

इंटरनेट मीडिया के साथ ही अधिकारियों को शहर के प्रमुख सराफा बाजारों में पैदल गश्त करने की कहा गया है। पीआरवी और बाइक पेट्रोलिंग को भी सक्रिय करने की कहा है। जिससे कि वह सर्राफा बाजारों में निरंतर गश्त करते हुए अपराधियों के मन में डर और व्यापारियों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा कर सके।

पुलिस की सोशल मीडिया सेल द्वारा विभिन्न इंटरनेट प्लेटफार्म पर निगरानी की जा जाती है। जिससे कि अराजक तत्व इसका दुरुपयोग कर लोगों को गुमराह न कर सकें। सोशल मीडिया सेल अब तक कई लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की कर चुकी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।