Agra Crime News: मुस्लिम युवक भगा लाया उत्तराखंड से तीन बच्चाें की हिंदू मां, विहिप कार्यकर्ताओं ने पकड़ा
Agra Crime News आगरा के पास बरहन का मामला। गांव बाधनू में पिछले चार−पांच दिन से डाल रखा था डेरा। शक होने पर ग्रामीणाें ने कर दी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को खबर। जबरदस्त हंगामे के बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा युवक।
By mukesh kushwahaEdited By: Prateek GuptaUpdated: Wed, 26 Oct 2022 09:35 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा जिले के थाना बरहन के गांव बाधनू में मुस्लिम युवक उत्तराखंड के पिथाैरागढ़ जिले से एक हिंदू महिला को भगा ले आया और यहां छिपा हुआ था। ग्रामीणाें को गतिविधियां देखकर कुछ शक हुआ तो उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को खबर दे दी। विहिप कार्यकर्ताओं ने घर पहुंचकर आधार कार्ड वगैरह देखे तो मामला खुल गया। जबरदस्त हंगामे के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है।
ये भी देखेंः दीपावली पर ताजमहल में उमड़ रही है पर्यटकाें की भीड़, आने से पहले करा लें ऑनलाइन टिकट बुकिंगजानकारी के मुताबिक थाना बरहन के गांव बाधनू में विहिप कार्यकारिणी अध्यक्ष रौतेंद्र चौहान ने बताया साथी लवकुश और ध्रुव चौहान को सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम युवक जो बिजनौर का मूल निवासी है, एक हिंदू महिला के साथ यहां छिपा हुआ है। इस पर विहिप कार्यकर्ताओं का एक दल मकान पर पहुंचा।
यहां मिले महिला और पुरुष से पूछताछ की तो मामला खुल गया। महिला हिंदू है और पिथाैरागढ़ उत्तराखंड की रहने वाली है। महिला शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। ये लोग यहां चार−पांच दिन पहले आए थे, सुरक्षित जगह देखकर रुक गए। महिला और पुरुष को थाना बरहन की आंवलखेड़ा पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस युवक व महिला से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी बरहन बाबू सिंह का कहना है कि दोनों से अलग अलग पूछताछ रहे हैं, उसके बाद उत्तराखंड पुलिस को सूचना देंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।