Move to Jagran APP

Agra Crime News: प्रेमिका के साथ पकड़ा गया सिपाही सस्पेंड, बेगम ने 'दबिश' देकर पकड़ा था रंगे हाथ

Agra Crime News घर से कहकर निकला था कि दबिश देने जा रहा है और पकड़ा गया प्रेमिका के घर। सिपाही की पत्नी ने नहीं लिखाई प्राथमिकी सीओ छत्ता की रिपोर्ट के बाद निलंबित। युवती को प्रेमजाल में फंसा धोखा देने में एक अन्य आरक्षी पर भी निलंबन की कार्रवाई।

By Ali AbbasEdited By: Prateek GuptaUpdated: Tue, 22 Nov 2022 08:36 AM (IST)
Hero Image
Agra Crime News: दूसरी महिला के साथ पकड़े गए सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
आगरा, जागरण संवाददाता। पति, पत्नी और वो के चक्कर में एक सिपाही को नौकरी से निलंबित कर दिया गया है। बेगम की दबिश में प्रेमिका के साथ पकड़े गए आरक्षी को रियाजुद्दीन को एसएसपी ने सोमवार को निलंबित कर दिया। वहीं, एक अन्य आरक्षी वीरेंद्र पर युवती ने प्रेमजाल में फंसा धोखा देने का आरोप लगाया था। उसके विरुद्ध भी निलंबन की कार्रवाई की गई है।

'दबिश' पड़ी भारी

क्राइम इंटेलीजेंस विंग में तैनात आरक्षी रियाजुद्दीन को पत्नी ने शुक्रवार की रात प्रेमिका के घर पर पकड़ लिया था। वह घर से दबिश में जाने की कहकर निकला था। पत्नी को भी पहले से ही भनक थी, वह भी पीछे पीछे चल दी और पत्नी ने पुलिस को मौके पर बुला लिया था। सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने उसके विरुद्ध रिपोर्ट भेजी थी। हालांकि पत्नी ने बाद में प्राथमिकी लिखाने से मना कर दिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है।

एक और सिपाही निलंबित

एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात एक अन्य आरक्षी वीरेंद्र को भी निलंबित किया है। उसके विरुद्ध पिछले दिनों युवती ने एसएसपी से शिकायत की थी। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। आरक्षी वीरेंद्र एक प्रार्थना पत्र की जांच करने आया था। इसी दौरान उसे अपने जाल में फंसा लिया। उसके साथ रहने लगा। युवती ने आरक्षी पर अपने शोषण का आरोप लगाया था। वह उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना नहीं चाहती थी। विभागीय कार्रवाई कराना चाहती थी। जिससे कि वह किसी और के साथ इस तरह की हरकत न करे। एसएसपी ने आरक्षी की जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।