Agra News: कफ सिरप की मांग बढ़ने पर बढ़ जाते हैं रेट, चिंटू डॉन के नाम से चल रहा नशीली दवाओं का अवैध धंधा
Agra Crime News पश्चिम बंगाल के मालदा से आई पुलिस चिंटू गैंग के सरगना देवेंद्र आहूजा को ट्रांजिट रिमांड पर ले जा चुकी है। ये गैंग दवाओं की बिक्री के हिसाब से कफ सिरप पेन किलर्स और गर्भपात कराने वाली किट की दाम अपने हिसाब से तय करता है।
By Ajay DubeyEdited By: Prateek GuptaUpdated: Wed, 30 Nov 2022 09:01 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। देश विदेश में फैले नशीली दवाओं के अवैध धंधे में चिंटू गैंग का दबदबा है। नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप, दर्द निवारक दवाएं, गर्भपात कराने वाली किट के रेट चिंटू गैंग खोलता है। देवेंद्र आहूजा उर्फ चिंटू गैंग को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संचालित करता है। कोलकाता सहित कई राज्यों दो दर्जन गोदाम हैं।
ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद के जसराना में भीषण अग्निकांड, छह की मौत, CM योगी ने जताया शाेक, देखें वीडियो
वाट्सएप पर खुलते हैं रेट
मालदा, पश्चिम बंगाल पुलिस जय रामजी की मेडिकल स्टोर, नवाबिया मार्केट फव्वारा के संचालक देवेंद्र आहूजा निवासी प्रताप नगर जयपुर हाउस को चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर शनिवार को अपने साथ ले गई। वह मालदा में पकड़ी गई कफ सिरप की खेप भेजने वाले गिरोह का सरगना है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि देवेंद्र आहूजा का चिंटू गैंग नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाएं, कफ सिरप, गर्भपात कराने वाली दवाओं की अवैध बिक्री करता है। चिंटू डान के नाम से बने वाटस एप ग्रुप पर हर रोज ड्रग पैडलर के लिए नशीली दवाओं के रेट खोले जाते हैं।सर्दियों में 140 रुपये की एमआरपी वाले सूखी खांसी के कफ सिरप की मांग बढ़ने लगती है, 400 रुपये से लेकर शार्टेज होने पर 900 रुपये तक में कफ सिरप बिक चुका है। रेट तय होने के बाद ड्रग पैडलर को गैंग द्वारा कोलकाता सहित कई राज्यों में नशीली दवाएं रखने के लिए बनाए गोदामों से सप्लाई की जाती है। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों के दवा कारोबारियों पर गिरोह दवा कंपनियों से कफ सिरप सहित अन्य दवाएं मंगाता है। इन दवाओं के ट्रांसपोर्ट पर पहुंचते ही थोक दवा की दुकान की जगह गोदाम में पहुंचा दिया जाता है, जिससे पकड़ में न आए।
मुख्तार अंसारी से जुड़े हुए हैं तार
गिरोह के तार मुख्तार अंसारी से जुड़े हुए हैं, इंटरनेट मीडिया पर देवेंद्र आहूजा के कई फोटो भी प्रसारित हुए हैं। जिसमें वह मुख्तार अंसारी और उनके बेटे के साथ है।यहां बने हुए हैं गैंग के गोदाम
− बांग्लादेश, नेपाल, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, मणिपुर, झारखंड सहित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।