Agra: तेल माफिया मनोज गोयल पर कसा शिकंजा, अग्निशमन विभाग के नोटिस के बाद होटल बंद
Agra News अग्रिशमन विभाग ने आग से बचाव के इंतजामों को लेकर किया था होटल का निरीक्षण खामियां मिलने पर शुक्रवार को जारी किया नोटिस स्टाफ ने ग्राहकों से खाली कराया होटलअब तक करीब 90 होटलों में आग से बचाव के इंतजामों को लेकर निरीक्षण कर चुका है।
By Abhishek SaxenaEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 06:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा। तेल माफिया मनोज गोयल पर अग्निशमन विभाग का शिकंजा कस गया है। विभाग की टीम ने गुरुवार को होटल का निरीक्षण किया, पता चला कि वह विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र एनजोसी के बिना संचालित किया जा रहा था। शुक्रवार की दोपहर को विभाग द्वारा होटल को जाकर नोटिस दिया। कर्मचारियों ने होटल को वहां ठहरे लोगों से आननफानन में खाली करा उसे बंद कर दिया। उसके बाहर होटल बंद है का पंफलेट चस्पा कर दिया।
लखनऊ के होटल में हुए अग्निकांड के बाद कार्रवाईलखनऊ के होटल में हुए अग्निकांड में चार लोगों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की शाम को विभाग ने जीवनी मंडी स्थित होटल ताज वे इन का भी निरीक्षण किया था। यह होटल तेल माफिया मनोज गोयल का बताया गया है। विभाग की टीम ने फायर की एनओसी दिखाने की कहा तो पता चला कि वह नहीं ली गई है।
ये भी पढ़ें...
उत्तराखंड के जंगलों में रहती है चीन को धूल चटाने वाली घातक 'टूटू फोर्स', सीधे PMO को करती है रिपोर्ट
नोटिस के बाद पहुंची टीम, होटल स्टाफ में मची खलबली
जिसके बाद विभाग ने नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार को उसे देने पहुंचे थे। जिसके बाद स्टाफ में अफरातफरी मच गई। होटल में मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले छह लोग ठहरे थे। स्टाफ ने उनसे होटल खाली कराने के बाद उसे बंद कर दिया। ये भी पढ़ें...Urawar Hastarf: यूपी के फिरोजाबाद का एक ऐसा गांव जिसका नाम है उसकी खास पहचान, दिलचस्प है इतिहास
होटल में मिली यह खामियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- होटल 500 वर्ग मीटर में है, जिसका 450 वर्ग मीटर एरिया कवर्ड है।
- फायर एक्सटिग्यूशर मानक के अनुसार नहीं
- हौजरील मानक के अनुसार नहीं
- डाउन कमर सिस्टम मानक के अनुसार नहीं
- टैरेस टैंक मानक के अनुसार नहीं
- टैरेस टैंक के पास पंप मानक के अनुरूप नहीं
- आटोमैटिक स्प्रिंकलर सिस्टम मानक के अनुसार नहीं
- आटोमैटिक डिटेक्शन एंड फायर अलार्म सिस्टम सिस्टम मानक के अनुरूप नहीं
- मैनुअल आपरेटेड इलेक्ट्रिक फायर अलार्म सिस्टम मानक के अनुरूप नहीं
- फायर एग्जिट साइनेज मानक के अनुरूप नहीं