Move to Jagran APP

Gwalior Greenfield Expressway: तीन राज्यों के किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा, 18 गांवों की 134 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण

Agra Gwalior Greenfield Expressway Update News आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए शासन से बजट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अधिसूचना के लिए एनएचएआई नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजा है। भूमि अधिग्रहण के लिए आगरा सदर सहित तीन तहसीलों के 400 किसान शामिल किए गए हैं। यूपी का ये तीसरा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद ग्वालियर की दूरी 121 किलोमीट से घटकर मात्र 88 किलोमीटर रह जाएगी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 04 Aug 2024 07:55 AM (IST)
Hero Image
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस−वे की सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए तहसील सदर, खेरागढ़ और फतेहाबाद के 18 गांवों की 134 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा। किसानों को चार गुना मुआवजा मिलेगा। 400 किसान दायरे में आएंगे।

जिला प्रशासन ने अधिसूचना का प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) नई दिल्ली को भेज दिया है। वहीं तीन दिनों में तीन अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गई हैं। इसमें प्रमुख रूप से चंबल नदी में वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस के साथ ही वन विभाग की एनओसी शामिल है।

इनर रिंग रोड स्थित रोहता से सुसेरा गांव ग्वालियर मध्य प्रदेश तक 88 किमी लंबा ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। छह लेन का एक्सप्रेस-वे 4263 करोड़ रुपये में तैयार होगा। चंबल नदी में 600 मीटर हैंगिंग पुल बनेगा।

तीन राज्यों की भूमि का होगा अधिग्रहण

उप्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के 100 गांवों की 562 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एक्सप्रेस वे का नेशनल हाईवे नंबर जारी होगा। एनएचएआई ग्वालियर खंड के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने से पहले वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस, वन विभाग मुरैना और सरकारी भूमि की अनुमति मिल चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Family Dispute: सावन में 'सजनी' के संवरने को पति नहीं लाया श्रृंगार का सामान, नवविवाहिता ने छोड़ा ससुराल

वर्ष 2025 से शुरू होगा निर्माण

आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस−वे का निर्माण वर्ष 2025 से शुरू होगा। सितंबर में किसानों को चार गुना मुआवजा का वितरण शुरू होगा। इसके लिए 14 अगस्त को एनएचएआई कार्यालय नई दिल्ली में टेंडर खोला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः यूपी में बनेगा तीसरा एक्सप्रेस-वे: डेढ़ घंटे में आगरा से ग्वालियर का सफर, 4263 करोड़ रुपये से होगा निर्माण

पहले चरण की भूमि का अधिग्रहण

तहसील सदर के गांव सलेमाबाद, पट्टी पचगांई, देवरी, रोहता, खेरागढ़ तहसील के गांव गौहर्रा, फतेहाबाद तहसील के गांव तोर, इनायतपुर। इन सभी गांवों की कुल 17 हेक्टेयर शामिल है।

दूसरे चरण की भूमि का अधिग्रहण

तहसील सदर के गांव सलेमाबाद में 2.56 हेक्टेयर, ककरारी में 12.04 हेक्टेयर, देवरी के 7.37 हेक्टेयर, खेरागढ़ तहसील के गांव गौहर्रा में 4.48 हेक्टेयर, बाबरपुर में 5.65 हेक्टेयर, शेरपुर में 9.68 हेक्टेयर, पुसैता में 14.99 हेक्टेयर, महदेवा में 1.67 हेक्टेयर, डाढकी में 1.98 हेक्टेयर, सदूपुरा में 4.19 हेक्टेयर, फतेहाबाद तहसील के गांव तोर में 1.83 हेक्टेयर, फूलपुर में 4.32 हेक्टेयर, करौंधना में 10.09 हेक्टेयर, नगला पाटम में 17.75 हेक्टेयर, लुहेंटा में 19.02 हेक्टेयर। 15 गांवों में कुल 117 हेक्टेयर भूमि शामिल है।

रेलवे की मिली एनओसी

एनएचएआई ग्वालियर खंड को रेलवे की भी एनओसी मिल चुकी है। यह एनओसी मई में मिली थी। जाजऊ से करौंधना के मध्य सबसे बड़ा पुल बनेगा। यह रेल ओवर ब्रिज छह लेन का होगा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।