Agra-Gwalior Expressway की बदलेगी तस्वीर, NHAI की टीम करेगी मरम्मत; यहां बन रहा है ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
Agra-Gwalior Expressway आगरा-ग्वालियर हाईवे की तस्वीर अब बदलेगी। कई जगहों पर हाईवे की ग्रिड टूट गई है जबकि स्ट्रीट लाइट भी बंद पड़ी है। यहां तक हाईवे के किनारे सफेद पट्टी भी गायब हो चुकी है। आए दिन इसकी शिकायतें एनएचएआइ ग्वालियर खंड के पास पहुंचती हैं। जिसे देखते हुए एनएचएआइ ग्वालियर खंड की टीम ने मरम्मत का प्रस्ताव तैयार किया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की टीम 456.23 करोड़ रुपये से आगरा-ग्वालियर हाईवे की मरम्मत करेगी। 120 किमी लंबा यह हाईवे चार लेन का है। एनएचएआइ ने इसका टेंडर जारी कर दिया है।
वहीं देवरी से ग्वालियर तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है। 88 किमी लंबा एक्सप्रेसवे 3841 करोड़ रुपये में बनेगा। एक्सप्रेसवे के निर्माण के टेंडर की खुलने की अवधि को अब आठ मार्च तक कर दिया गया है।
456.23 करोड़ में होगी हाईवे की मरम्मत
अवंतीबाई चौराहा से मधुनगर होते हुए ग्वालियर हाईवे गुजरा है। कई जगहों पर हाईवे की ग्रिड टूट गई है जबकि स्ट्रीट लाइट भी बंद पड़ी है। यहां तक हाईवे के किनारे सफेद पट्टी भी गायब हो चुकी है। आए दिन इसकी शिकायतें एनएचएआइ ग्वालियर खंड के पास पहुंचती हैं। जिसे देखते हुए एनएचएआइ ग्वालियर खंड की टीम ने मरम्मत का प्रस्ताव तैयार किया है। यह कार्य 456.23 करोड़ रुपये से होगा।बन रहा है नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
वहीं देवरी गांव से ग्वालियर तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है। छह लेन का यह एक्सप्रेसवे 3841 करोड़ रुपये से बनेगा। एक माह पूर्व इसका टेंडर जारी हो गया था। इसकी अंतिम तारीख फरवरी तक थी जिसे अब बढ़ाकर आठ मार्च कर दिया गया है।यह भी पढ़ें: ओवैसी की पार्टी UP में इन अल्पसंख्यक बहुल 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, AIMIM की चुनौती से कैसे निपटेंगे अखिलेश-कांग्रेस