Move to Jagran APP

UP News: आगरा का एक ऐसा बूथ, जहां प्रशासन ने दर्शाया शून्य मतदान, हैरान मतदाता बोले, आखिर कहां गया हमारा वोट?

मतदाता हतप्रभ हैं। समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने जो वोट दिया था वह ईवीएम खा गई या अधिकार निगल गए। वह जानना चाहते हैं कि संविधान द्वारा प्रदत्त मतदान के अधिकार का प्रयोग कर उन्होंने जो वोट डाला था वह कहां गया? प्रशासन ने आखिर क्यों उनके बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ने की रिपोर्ट तैयार कर दी?

By Nirlosh Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 11 May 2024 01:31 PM (IST)
Hero Image
इसी बूथ में नहीं निकला एक भी वोट तो मतदाताओं ने उठाए सवाल।
जागरण संवाददाता, आगरा। विमल बाल मंदिर कन्या हाईस्कूल। आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट की उत्तर विधानसभा का लोहामंडी के नौबस्ता स्थित यह मतदान केंद्र चर्चा में है। वजह है, प्रशासन द्वारा इस मतदान केंद्र के बूथ नंबर 84 पर शून्य मतदान दर्शाया जाना।

तीसरे चरण में हुआ था मतदान

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान हुआ था। उत्तर विधानसभा के वार्ड नंबर आठ के मतदाताओं के लिए विमल बाल मंदिर कन्या हाईस्कूल, नौबस्ता को मतदान केंद्र बनाया गया था। मतदान केंद्र पर बूथ नंबर 84, 85 और 86 बनाए गए थे।

बूथ नंबर 84 पर शून्य मतदान दर्शाया

प्रशासन ने मतदान के बाद अपनी रिपोर्ट में स्कूल के कमरा नंबर एक में बनाए गए बूथ नंबर 84 पर शून्य मतदान दर्शाया है। बूथ नंबर 85 पर 53.56 प्रतिशत और बूथ नंबर 86 पर 65 प्रतिशत मतदान दर्शाया गया है। बूथ पर मतदान शून्य दर्शाया जाना गले नहीं उतरा तो दैनिक जागरण ने शुक्रवार को क्षेत्र में पड़ताल की।

ये भी पढ़ेंः Summer Vacation; रुहेलखंड यूनीवर्सिटी के स्टूडेंट्स की 40 दिन बल्ले-बल्ले, इस दिन से होंगी समर वेकेशन शुरू

543 ने मतदान किया

बूथ पर भाजपा द्वारा तैनात किए गए मंगल सिंह चौहान ने बताया कि बूथ पर खतैना के 938 मतदाता थे, जिनमें से 543 ने मतदान किया था। मतदान के बाद मतदान कार्मिक निर्धारित फार्मेट पर मतदान की जानकारी देने के बजाय सादा कागज पर पड़े मतों की यह संख्या लिखकर दे गए थे। प्रतिशत में बात करें तो 57.88 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने स्वयं बूथ पर मतदान किया था। क्षेत्रीय पार्षद निधि सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र के तीनों बूथों पर मतदान हुआ था। बूथ नंबर 84 पर मतदान नहीं होने की बात गलत है।

ये भी पढ़ेंः UP: इंडोनेशिया के बाली में हनीमून पर था कपल, शराब पीकर पति की डिमांड सुनकर पत्नी ने किया इनकार, मार पीटकर निकाला

मतदाता बोले...

लोकसभा चुनाव में मेरा मत बूथ नंबर 84 पर था। सात मई को सुबह 10 बजे मतदान करने पहुंचा था। उस समय मेरे बूथ के साथ ही अन्य दोनों बूथों पर मतदान हो रहा था। -ताराचंद, खतैना

विमल बाल मंदिर कन्या हाईस्कूल हमारा मतदान केंद्र था। सुबह 11:45 बजे मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचा था। उस समय कई मतदाता मतदान करने को लाइन में लगे थे। -दीपक कुशवाह, खतैना

सुबह आठ बजे मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पहुंच गई थी। उस समय हमारे बूथ नंबर 84 पर दो-तीन मतदाता लाइन में लगे थे। पता नहीं हमारा वोट कहां चला गया? -माया, खतैना

विमल बाल मंदिर कन्या हाईस्कूल मतदान केंद्र के कक्ष नंबर एक में शाम 5:30 बजे मतदान किया था। समझ नहीं आ रहा है कि प्रशासन ने आखिर मतदान शून्य क्यों दिखा दिया? -धर्म सिंह, खतैना

बाह विधानसभा क्षेत्र के सुंसार बूथ में शून्य मतदान हुआ है। अन्य किसी भी बूथ में शून्य मतदान की कोई सूचना नहीं मिली है। विमल बाल मंदिर स्कूल में डाटा फीडिंग में गड़बड़ी हुई होगी। इसे दूर कराया जाएगा। भानु चंद्र गोस्वामी, डीएम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।