Move to Jagran APP

लांग वीकेंड में बनाइये आगरा का प्लान, लाइन का झंझट छोड़कर ताज की टिकट पहले से करें बुक, मजे से देखें स्मारक

Agra long weekend plan यदि ताजमहल घूमने के लिए आपको घंटों लाइन में लगना पड़े तो ये छुट्टी और घूमने का पूरा मजा किरकिरा हो जाएगा। इंटरनेट की सुविधा को देखते हुए इमारत के दीदार के लिए लगने वाली टिकट को आनलाइन कर दिया था। एक क्लिक में आप लंबी लाइन के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं और अपने व अपनी फैमिली के साथ स्मारक देखने का मजा उठाएं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 02 Oct 2023 03:05 PM (IST)
Hero Image
लांग वीकेंड में बनाइये आगरा का प्लान, फाेटो सोर्स जागरण।
आनलाइन डेस्क, आगरा। लांग वीकेंड में ताजमहल सहित सभी स्मारकों पर पर्यटकाें की भारी भीड़ उमड़ती है। भीड़ को देखते हुए आप लंबी लाइन के टिकट के झंझट से दूर रहिए। ताजमहल आने से पहले यहां की टिकट बुक करें और आसानी से स्मारक का दीदार करें। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टिकट की ब्रिकी करता है।

आनलाइन प्रोसेज से आप एक क्लिक में टिकट बुक कर सकते हैं। यदि आपको अब तक इस सुविधा के बारे में जानकारी नहीं है तो हम बताते हैं आपको आसान सा प्रोसेज।

लोगों को किया जा रहा है जागरूक

वेबसाइट के साथ ही स्मारकों पर भी आनलाइन टिकट बुकिंग कराने को पर्यटकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए वहां क्यूआर कोड (QR Code) के स्टैंडी लगाए गए हैं। आनलाइन टिकट बुक कर पर्यटक लाइन में लगने पर होने वाली परेशानी से भी बच सकते हैं।

Read Also: CM Pushkar Dhami: उत्तराखंड आंदोलनकारियों के स्वजनों को मिलेगी पेंशन, सीएम धामी ने UP में सपा पर कही बड़ी बात

छूट का भी उठाएं फायदा

बेपनाह खूबसूत स्मारक ताजमहल की आनलाइन टिकट बुकिंग कराने पर भारतीय टूरिस्ट को 5 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 50 रुपये की छूट मिलती है। पर्यटक www.asiagracircle.in वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक करा सकते हैं।

Read Also: Jama Masjid Case Agra: जामा मस्जिद में नई परंपरा शुरू करने का आरोप, शहर मुफ्ती सहित 60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ताजमहल की आनलाइन टिकट बुक करने का आसान तरीका

  • ताजमहल के दीदार के लिए टिकट बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • ये वेबसाइट  asi.payumoney.com या www.asiagracircle.in हैं
  • 'City' कॉलम के लिए आपको सिटी आगरा पर क्लिक करना
  • उसके बराबर में स्थित 'स्मारक/Monuments' कॉलम के अंतर्गत ताजमहल का चुनाव करें
  • यदि आप सिर्फ ताजमहल देखना चाहते हैं तो ताजमहल चुनें। अन्य मकबरे के साथ ताजमहल पर क्लिक करें
  • टिकट बुकिंग में आगे बढ़ने के लिए डेट व टाइम चुनें और एरो पर क्लिक करें
  • इसके बाद राष्ट्रीयता और टिकटों की संख्या का चुनाव करें, जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं
  • अपनी ईमेल आईडी, नाम और ID select कर दर्ज करें और Proceed to pay पर क्लिक करें
  • सफलतापूर्वक टिकट बुक करने के लिए भुगतान करने के लिए भुगतान मोड का चुनाव करें
  • भुगतान हो जाने के बाद आप आपना टिकट प्रिंट ले सकते हैं
  • सनद रहे कि आनलाइन टिकट बुकिंग सिर्फ एक हफ्ते किया जा सकता है। शुक्रवार को ताजमहल नहीं खुलता है

इन स्मारकों पर लागू है प्रवेश शुल्क

एएसआइ के आगरा सर्किल में स्थित नौ जिलों में 150 से अधिक स्मारक हैं। इनमें से केवल आगरा में स्थित आठ स्मारकों पर ही प्रवेश शुल्क लागू है। इनमें ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, अकबर का मकबरा, एत्माद्दौला, मेहताब बाग, राम बाग और मरियम टाम्ब हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।