Move to Jagran APP

Agra Metro Rail Project: मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पहुंचा अब नेशनल हाईवे पर, कर लें रफ्तार पर अंकुश की तैयारी

Agra Metro Rail Project नेशनल हाईवे-19 की दोनों तरफ की एक-एक लेन होगी बंद। यूपीएमआरसी की टीम जल्द शुरू करेगी बेरीकेडिंग। तीन एलीवेटेड स्टेशनों का टेंडर जारी करने की तैयारी। ट्रैफिक कंट्रोल में दिक्कत न आए इसके लिए तैनात होंगे दो दर्जन मार्शल भी।

By amit dixitEdited By: Tanu GuptaUpdated: Wed, 23 Nov 2022 12:02 PM (IST)
Hero Image
नेशनल हाईवे-19 पर दिसंबर से शुरू होगा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम।
आगरा, जागरण संवाददाता। Agra Metro Rail Project नेशनल हाईवे-19 स्थित सिकंदरा तिराहा, गुरु का ताल होते हुए आइएसबीटी ISBT तक वाहनों की गति पर अंकुश लगने जा रहा है। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) UPMRC की टीम हाईवे के डिवाइडर के दोनों तरफ की एक-एक लेन को बंद करने जा रही है। टीम दिसंबर से बेरीकेडिंग करने जा रही है। क्योंकि इस हिस्से में तीन एलीवेटेड स्टेशनों का निर्माण होगा। यह तीनों स्टेशन मेट्रो के पहले कारिडोर के हैं।

चल रहा इन कॉरिडोर पर अभी काम

शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा। सिकंदरा तिराहा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कारिडोर 14 किमी और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा। यूपीएमआरसी की टीम प्राथमिकता वाले छह किमी लंबे कारिडोर पर काम कर रही है। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि सिकंदरा, गुरु का ताल और आइएसबीटी स्टेशन का टेंडर जारी होने जा रहा है। यह तीनों एलीवेटेड स्टेशन होंगे। मेट्रो ट्रैक हाईवे के डिवाइडर के ठीक ऊपर से होकर गुजरेगा। ऐसे में रेलिंग और स्ट्रीट लाइट हटेगी। निर्माण के दौरान बड़ी मशीनों का प्रयोग होगा। इसके चलते बेरीकेडिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि तीनों स्टेशनों के टेंडर का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

पढ़ें यह भीः Agra Crime News: व्यापारी के मासूम पुत्र को घर के सामने से उठा ले गया युवक, आरोपित पकड़ा, बच्चे की तलाश

तैनात होंगे दो दर्जन मार्शल

यूपीएमआरसी UPMRC की टीम नेशनल हाईवे-19 पर दो दर्जन मार्शल की तैनाती करेगी। यह मार्शल ट्रैफिक का संचालन करेंगे। जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः AQI Agra: पश्चिमी हवा ने दी राहत, आगरा में घटा प्रदूषण, देखें क्या है शहर के अलग अलग इलाकाें में हाल

अलग से लगेंगी स्ट्रीट लाइट

नेशनल हाईवे-19 पर लगी स्ट्रीट लाइट हटने के बाद यूपीएमआरसी की टीम अलग से लाइट लगाएगी। इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही संरक्षा के इंतजाम भी किए जाएंगे। निर्माणस्थल से 200 मीटर की दूरी पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।