Move to Jagran APP

PM Modi करेंगे आगरा मेट्रो का लोकार्पण, तेजी पर चल रहा काम, 3 KM लंबे भूमिगत ट्रैक पर 15 की स्पीड से दौड़ी आगरा मेट्रो

तीन किमी लंबे भूमिगत ट्रैक में 15 से दौड़ी मेट्रो। प्रबंध निदेशक सुशील कुमार भी अधिकारियों के साथ रहे। अप लाइन में एक माह तक पांच से लेकर 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक मेट्रो के ट्रायल होंगे। वहीं एक जनवरी से डाउन लाइन में पटरी बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जनवरी के अंतिम सप्ताह में डाउन लाइन में मेट्रो के ट्रायल शुरू होंगे।

By amit dixit Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 31 Dec 2023 08:40 AM (IST)
Hero Image
तीन किमी लंबे भूमिगत ट्रैक में 15 से दौड़ी मेट्रो
जागरण संवाददाता, आगरा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने भूमिगत ट्रैक के निर्माण में रिकार्ड बनाया है। दस माह में तीन किमी लंबे ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया। शनिवार को भूमिगत ट्रैक की अप लाइन में पहली बार पांच से 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मेट्रो दौड़ी। मेट्रो को एक स्टेशन से दूसरी स्टेशन के मध्य पहुंचने में पांच से सात मिनट का समय लगा।

शहर में 30 किलोमीटर लंबा ट्रैक

शहर में तीस किमी लंबा मेट्रो ट्रैक बन रहा है। प्राथमिकता वाला कारिडोर छह किमी लंबा है। इसमें तीन किमी एलीवेटेड और तीन किमी भूमिगत ट्रैक शामिल है। फरवरी 2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन किमी लंबे भूमिगत ट्रैक की खोदाई का शिलान्यास किया था।

ये भी पढ़ेंः UP Weather: अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, शीतलहर की चपेट में यूपी, मौसम विभाग का इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

यूपीएमआरसी की टीम ने तीन टनल बोरिंग मशीन से खोदाई चालू की। एक माह पूर्व अप लाइन की खोदाई पूरी हो गई। पटरी बिछाने का काम चालू हुआ। यह कार्य पिछले सप्ताह खत्म हो गया। शनिवार दोपहर मन:कामेश्वर मंदिर से आगरा किला, ताजमहल स्टेशन तक अप लाइन में मेट्रो का ट्रायल किया गया।

ये भी पढ़ेंः UP Police Cop राघवेंद्र यादव की आगरा पुलिस को तलाश, अपहरण-दुष्कर्म, हत्या और एससीएसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज

शुरुआत में मेट्रो की गति पांच किमी फिर दस और अधिकतम 15 किमी प्रति घंटा रही। ट्रायल के दौरान यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि दस माह में भूमिगत ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। अप लाइन में ट्रायल भी शुरू हो गए हैं। तीन कोच की एक मेट्रो को चलाया गया।

प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण 

फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्राथमिकता वाले छह किमी लंबे कारिडोर का लोकार्पण करेंगे। यूपीएमआरसी की टीम ने मेट्रो का किराया घोषित कर दिया है जबकि पीएसी मैदान से टीडीआइ माल तक एलीवेटेड ट्रैक पर मेट्रो के ट्रायल का कार्य पूरा हो गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।