Agra Metro: ताजनगरी आगरा में मेट्रो ने भरी रफ्तार, AI से हो रही है स्टेशन की निगरानी; इतना है किराया
Agra Metro उत्तर प्रदेश की तस्वीर हर रोज बदल रही है। बुधवार को यूपी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आगरा के मेट्रो के छह स्टेशनों का वर्चुअल शुभारंभ किया। उप्र सबसे अधिक शहरों में मेट्रो का संचालन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मेट्रो के संचालन में आगरा प्रदेश का छठा और देश का 21वां शहर है।
कल से आम जनता के लिए दौड़ेगी मेट्रो
गुरुवार सुबह छह बजे से जनता के लिए मेट्रो शुरू होगी। ताज पूर्वी गेट में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने 23 माह में तीन भूमिगत स्टेशनों का निर्माण कर इतिहास रच दिया है। सात दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री ने मेट्रो का शिलान्यास किया था। अगस्त 2024 तक मेट्रो का संचालन शुरू होना था, लेकिन इसे समय से पहले पूरा कर लिया गया।आगरा की एक बहुप्रतीक्षित आकांक्षा पूर्ण हुई।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद आगरा में 'आगरा मेट्रो रेल परियोजना' के प्राथमिक सेक्शन पर यात्री सेवा का शुभारंभ किया।
यह मेट्रो सेवा 'विकसित उत्तर प्रदेश' के निर्माण के प्रति… pic.twitter.com/YjVMlz3C73
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 6, 2024
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से की जाएगी स्टेशन की निगरानी
आगरा में विकास की लहर
सीएम योगी ने बताया कि मेट्रो के अलावा खेरिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का कार्य तेजी से हो रहा है। शहर को आइटी सेक्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।आगरा वासियों को मेट्रो रेल सुविधा प्राप्त होने की हार्दिक बधाई!
होली के पूर्व इस उपहार के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हृदय से आभार! pic.twitter.com/nnQpLrb7aZ
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 6, 2024