Move to Jagran APP

Agra News: बेधड़क करिए बाजार में खरीदारी, कार को कर दें पार्किंग में खड़ा, नहीं देना है काेई शुल्क

Agra News आगरा में त्योहार पर पुलिस ने तय किए हैं 25 पार्किंग स्थल। बाजाराें में की गयी है व्यवस्था ताकि नहीं लगे ट्रैफिक जाम। पिछले सालाें में शाेरूमों के बाहर सड़क पर कार खड़ी कर देने से ही लगता था जगह जगह जाम।

By Yashpal SinghEdited By: Prateek GuptaUpdated: Sat, 22 Oct 2022 09:12 AM (IST)
Hero Image
Agra News: त्याेहार पर बाजार में ट्रैफिक जाम न लगे, इसके लिए पुलिस ने पार्किंग स्थल तय कर दिए हैं।
आगरा, जागरण संवाददाता। दीपावली पर खरीदारी करने जा रहे हैं तो अब वाहन पार्किंग की टेंशन नहीं है। आगरा पुलिस ने अस्थाई पार्किंग स्थल तय किये हैं। यहां लोग अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। पार्किंग का कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। पिछले सालाें में धनतेरस से लेकर दीपावली तक शहर में जगह जगह ट्रैफिक जाम रहता था क्योंकि लोग अपनी कार सड़क पर छोड़कर शाेरूम के अंदर खरीदारी करने चले जाते थे। उससे सबक लेते पुलिस ने पहले ही ये बंदोबस्त कर दिया है कि आप बेधड़क खरीदारी करते रहें, न कार की सुरक्षा को लेकर चिंता करनी है और ना ही कार खड़ी करने के लिए जगह तलाशनी है।

ये भी पढ़ेंः धनतेरस के साथ दीपोत्सव की आज से शुरुआत, पूजन और खरीदारी के लिए देखें शुभ मुहूर्त

शहर में इन 25 स्थानों पर बनाई पार्किंग

− होलीडे इन होटल पार्किंग: हरीपर्वत चौराहा, संजय प्लेस व अन्य बाजार में आने वाले लोग यहां वाहन खड़े कर सकते हैं।

− संजय प्लेस: संजय प्लेस के पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े कराए जाएंगे।

− हरीपर्वत चौराहा के पास पार्किंग स्थल: चौराहा से एमडी जैन इंटर कालेज के सामने 20 गाड़ियों की पार्किंग कराई जाएगी।

− भगवान टाकीज चौराहा: भगवान टाकीज चौराहा से सिकंदरा और वाटरवर्क्स की ओर पुल के नीचे गाड़ियाें की पार्किंग कराई जाएगी।

− पुरानी मंडी चौराहा: पुरानी मंडी चौराहा के पीछे जच्चा खाना के सामने 20 गाड़ियों की पार्किंग का स्थान और नगर निगम इंटर कालेज के सामने 10 गाड़ियों की पार्किंग कराई जाएगी।

− रामबाग चौराहा: पुल के नीचे पुलिस चौकी के पीछे गाड़ियों की पार्किंग कराई जाएगी। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय से फिरोजाबाद की ओर वाहनों की पार्किंग बनाई गई है।

− सूरसदन तिराहा: चौराहे से पिंच आफ स्पाइस के पास 15 गाड़ियों की पार्किंग का स्थान।

− सेंट जोंस चौराहा: सेंट जोंस चौराहा पर भारत विज्ञान प्रयोगशाला के सामने लोहामंडी रोड पर गाड़ियाें की पब्लिक पार्किंग का स्थान चिह्नित किया गया है।

− चिम्मन चौराहा: आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के पीछे मदीना तिराहा को जाने वाली रोड पर गाड़ियों की पार्किंग कराई जाएगी।

− खंदारी चौराहा:चौराहे से खंदारी रोड पर डा. आंबेडकर भवन के सामने 20 गाड़ियों की पब्लिक पार्किंग।

− मदीना तिराहा: मदीना तिराहा की ओर जानेे वाले रोड पर आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की बाउंड्रीवाल के सहारे पार्किंग का स्थान चिह्नित किया गया है। इसके साथ ही मदीना तिराहा से मंटोला नाले की ओर टीला अजमेरी रोड पर नाले के किनारे गाड़ियाें की पार्किंग कराई जाएगी।

- राजामंडी चौराहे से नूरी दरवाजा की तरफ वाहन खड़े कराए जाएंगे।

- सदर भट्टी में मंटोला थाने के पास पब्लिक पार्किंग का स्थान तय किया है।

- सुल्तानगंज की पुलिया चौराहे से कमला नगर लिंक रोड पर दाऊजी मिष्ठान भंडार और सुमित राहुल मेमोरियल स्कूल के सामने 20 गाड़ियों की पार्किंग कराई जाएगी।

- यूनिवर्सिटी खंदारी कैंपस गेट के सामने मास्टर प्लान रोड पर 20 गाड़ियों की पार्किंग।

- विक्टोरिया पार्क तिराहा से यमुना किनारा मार्ग पर शाहजहां गार्डन के सामने 50 गाड़ियों की पार्किंग।

- गधापाड़ा चौराहा पर रतनपुरा जाने वाली रोड पर सार्वजनिक शौचालय के आगे और घटिया आजम खां चौराहे से सेंट जोस चौराहे की तरफ जाने वाले रोड पर पार्किंग स्थल तय किये हैं।

- सिकंदरा की आवास विकास कालोनी सेक्टर 16 तिराहे से आगे पार्किंग बनाई गई है।

- दिल्ली गेट पर राजामंडी स्टेशन रोड पर 20 गाड़ियों, जय देवी हास्पिटल के बराबर में 20. क्वीन विक्टोरिया के सामने 40 और शांति मधुवन प्लाजा के सामने 50 गाड़ियों की पार्किंग कराई जाएगी।

- एमजी रोड पर शाह मार्केट के आगे बृजभोग से डा. प्रियासेन तक सड़क के दोनों ओर, नगर निगम परिसर, आगरा कालेज मैदान के सामने, शहीद भगत सिंह छात्रावास के सामने, थामसन छात्रावास, शाह मार्केट व अंजना टाकीज के सामने वाहन खड़े कराए जाएंगे।

- सिनर्जी प्लस हास्पिटल के सामने 50 गाड़ियों की व्यवस्था और दीवानी चौराहा से गेट नंबर दो के सामने फुटपाथ पर गाड़ियों की पार्किंग। 

- अग्रसेन चौक चौराहे से लोहामंडी की तरफ जाने वाले रोड पर पार्किंग बनाई गई है । 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।