Move to Jagran APP

Agra : बाल गृह में बच्ची की चप्पल से पिटाई करने वाली अधीक्षिका गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

राजकीय बाल गृह में बच्ची की चप्पल से पिटाई के मामले में पुलिस ने अधीक्षिका पूनम पाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अधीक्षिका का वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था। अधीक्षिका को निलंबित करने के बाद उनके खिलाफ बुधवार को शाहगंज थाने में अभियोग दर्ज कराया गया था। पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद अधीक्षिका को न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 09:13 PM (IST)
Hero Image
राजकीय बाल गृह में बच्ची की चप्पल से पिटाई के मामले में पुलिस ने अधीक्षिका को गिरफ्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, आगरा। राजकीय बाल गृह में बच्ची की चप्पल से पिटाई के मामले में पुलिस ने अधीक्षिका पूनम पाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अधीक्षिका का वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था। अधीक्षिका को निलंबित करने के बाद उनके खिलाफ बुधवार को शाहगंज थाने में अभियोग दर्ज कराया गया था। पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद अधीक्षिका को न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

सदर तहसील के पीछे स्थित राजकीय बाल गृह है। यहां पर वर्तमान में शून्य से 10 वर्ष की आयु तक के 28 अनाथ बच्चे रह रहे हैं। मंगलवार को बाल की अधीक्षिका पूनम पाल का एक बच्ची को चप्पल से पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था। मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट को जांच के लिए बाल गृह भेजा था।

यह भी पढ़ें: UP : बदल गए मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के नियम, ऐसे करें आवेदन तो होगा फायदा ही फायदा

जांच में पाया गया कि वीडियो चार सितंबर की है। बच्ची बेड में बने बॉक्स में छिप जाती थी। इसे लेकर अधीक्षिका पूनम पाल ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी थी। वीडियो सही होने की पुष्टि के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट निदेशालय महिला बाल कल्याण को भेजी थी। निदेशालय के निर्देश अधीक्षिका को निलंबित कर दिया था। महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य और मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने प्रकरण में अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिए थे। बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक शिव कुमार की तहरीर पर बुधवार को शाहगंज थाने में किशोर न्याय अधिनियम और मारपीट की धारा में अभियोग दर्ज किया गया था।

बच्ची को पीटने के मामले में आरोपित बाल गृह की तत्कालीन अधीक्षिका पूनम पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

- दीक्षा सिंह, एसीपी, लोहामंडी सर्किल

यह भी पढ़ें: Banda News: ढाई माह बीते, किसानों का नहीं हुआ 2.35 करोड़ का भुगतान; WHR भेजने के बाद भी लखनऊ से नहीं आई राशि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।