Move to Jagran APP

Agra News: घर के दरवाजे से मासूम बच्ची को किया अगवा, गड्ढे में जिंदा करना चाहते थे दफन, प्राइवेट पार्ट्स से छेड़छाड़

एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की घटना पुलिस और स्वजन की सतर्कता से दबोचे सभी आरोपित। मुंह में कपड़ा ठूंस गड्ढे में फेंक ऊपर से डाल दी थी मिट्टी। मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के गुप्तांगाें से छेड़छाड़ करना पाया गया। तीसरा फरार आरोपित भी दबोचा।

By Prateek GuptaEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 10:06 AM (IST)
Hero Image
आगरा में देर रात गड्ढे में से बच्ची को बाहर निकालकर ले जाते चौकी इंचार्ज मयंक चौधरी।
आगरा, जागरण संवाददाता। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को पांच वर्षीय मासूम बालिका को तीन युवकों ने दरवाजे से अगवा कर जिंदा दफन कर दिया। युवकों ने मासूम के मुंह में कपड़ा ठूंस घर से 500 मीटर दूर एक गड्डे में फेंक मिट्टी में दबा दिया था। स्वजन और पुलिस की तत्परता के चलते दो आरोपित दबोच लिए गए। उनकी निशानदेही पर मासूम को समय रहते बरामद कर लिया गया। जिससे उसकी जान बच गई। जिसमें से मौके पर पुलिस ने दो आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी फरार चल रहा था लेकिन मोबाइल की लोकेशन व लगातार तलाश करने पर तीसरा आरोपी भी गिरफ्त में आ गया है।  

घटना बुधवार की रात नौ बजे की है। ढलाई कारखाना मालिक की पांच वर्षीय बेटी गर्मी लगने पर घर के दरवाजे पर नहा रही थी। इसी दौरान तीन अारोपित वहां पहुंचे। मासूम का मुंह दबा उसे अगवा कर ले गए। कुछ देर बाद स्वजन घर से बाहर आए तो बेटी को गायब देख उसकी तलाश कर दी। पुलिस को सूचना देने पर रामबाग चौकी प्रभारी मयंक चौधरी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ ही चार टीमें को अलग-अलग दौड़ा दिया। कैमरों की मदद से बदमाशों के जाने का रूट पता चल गया। पुलिस ने दो आरोपितों को एक किलोमीटर दूर दबोच लिया।

मासूम को आरोपितों के पास न पाकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस और स्वजन एक फैक्ट्री के पास बने गड्ढे में पहुंचे। वहां पर बालिका को अर्ध बेहोशी की हालत में पड़ा पाया। आरोपितों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद मिट्टी डाल दी थी। जिससे कि वह किसी को दिखाई न दे। पुलिस ने बालिका को बरामद कर स्वजन के सुपुर्द कर दिया।एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरेापितों से पूछताछ की जा रही है।

अगवा करने का कारण नहीं बता रहे आरोपित

पकड़े गए आरोपित पुलिस को मासूम को अगवा करने का कारण नहीं बता रहे हैं। उनका कहना था कि साथी के कहने पर उन्होंने मासूम काे उठाया था। वहीं, बस्ती के लोगों ने आशंका जताई कि आरोपितों ने मासूम को बलि देने या उसके साथ गलत हरकत करने के लिए अगवा किया था। मगर, स्वजन आैर पुलिस के समय रहते उसकी तलाश करने के चलते वह उसे गड्ढे में फेंक कर भाग गए।

एक आरोपित आया था रिश्तेदारी में

पुलिस ने मासूम के अगवा होने की घटना के बाद तत्परता दिखाई और तीनों आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद दबोच कर मासूम को भी मुक्त करा लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सूरज निवासी हनुमान नगर, रोहतास निवासी हाथरस जो यमुनापार क्षेत्र में अपनी एक रिश्तेदारी में आया था। वहीं तीसरे आरोपी का नाम अमित है, वह भी एत्माद्दोला क्षेत्र का ही रहने वाला है। शराब के नशे में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था। 

मेडिकल रिपोर्ट में मासूम से छेड़छाड़ होना आया

घर के सामने नहा रही मासूम को अगवा करने के मामले में आरोपियाें का इरादा बच्ची के साथ दुष्कर्म करना था, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह दुष्कर्म जैसी बड़ी घटना तो नहीं कर सके लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के गुप्तांगों से छेड़छाड़ होने की पुष्टि की गई है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।