Agra News: सिलाई मशीन का लालच देकर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
आगरा के शाहगंज इलाके में एक 15 वर्षीय लड़की को सिलाई मशीन दिलाने के बहाने अगवा किया गया। उसे एक महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने महिला चंचल और उसके भाइयों मनमोहन और संदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने बताया कि चंचल उनकी बेटी को 13 अगस्त को ले गई थी।

जागरण संवाददाता, आगरा। शाहगंज क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी को सिलाई मशीन दिलाने का लालच देकर अपहरण करने और एक माह तक बंधक बनाकर अपने भाइयों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपित महिला चंचल, उसके भाई मनमोहन और संदीप पर पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया।
मुकदमे के अनुसार, पीड़िता की मां ने बताया कि उनके पड़ोस में किराए के कमरे में रहने वाली महिला चंचल पत्नी सौरभ 13 अगस्त को उनकी 15 वर्षीय बेटी को सिलाई मशीन दिलवाने के बहाने ले गई थी। बेटी के वापस न लौटने पर चंचल से पूछा, तो उसने जानकारी न होने की बात कही। इसके बाद महिला वहां से कहीं चली गई। 11 सितंबर की रात बेटी ने अपनी मौसी के नंबर पर कॉल कर चंचल के ताऊ के लड़के मनमोहन के रोहता स्थित घर में बंधक होने की सूचना दी। 14 सितंबर को पुलिस उसे मुक्त करवाकर लाई।
पुलिस ने दी सफाई
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि स्थानीय पार्षद पीड़िता को लेकर आए थे। उन्होंने पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने के भ्रामक आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत मिलते ही उन्होंने संज्ञान में लेकर तत्कॉल मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता परिवार को छोड़ कर चली गई थी। चार दिन पहले परिवार के लोग उससे मिलने मलपुरा गए थे पर किशोरी ने साथ आने से मना कर दिया था। उसके परिवार वालों ने सराय ख्वाजा चौकी पर बेटी के रोहता नहर के पास खड़े होने की जानकारी दी थी। पुलिस उन्हें लेकर किशोरी को लाई थी। परिवार वाले मुकदमा न कराने की बोलकर बिना तहरीर दिए बेटी को लेकर चले गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।