Agra News: आने लगा पंजाब से नया आलू, पुराना आलू अब भी कोल्ड स्टोरेज में, गिरेंगे जल्द ही दाम
Agra News आगरा जनपद में पौने पांच करोड़ पैकेट आलू फसल पर हुआ था भंडारित। अभी भी 28 फीसद पुराना आलू है कोल्ड स्टाेरेज में जमा पंजाब की फसल पहुंची सिकंदरा मंडी आवक में होती जाएगी बढ़ाेत्तरी। इस साल असोम भी भेजा गया था आगरा से आलू।
By Ambuj UpadhyayEdited By: Prateek GuptaUpdated: Mon, 07 Nov 2022 09:21 AM (IST)
आगरा, अम्बुज उपाध्याय। आलू की निकासी रफ्तार नहीं पकड़ रही है, जिस कारण एक बार फिर भंडारित फसल के सामने संकट खड़ा होने की आशंका है। 31 अक्टूबर शीतगृह संचालन की अंतिम तिथि थी, भंडारण होने के कारण 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। कुल भंडारित पौने पांच करोड़ पैकेट (प्रति 50 किलोग्राम) में से 28 प्रतिशत अभी शीतगृह में है। बोवाई के लिए बीज निकासी लगभग हो चुकी है और पंजाब की फसल भी सिकंदरा मंडी तक आ गई है। अभी शुरुआत है, इसलिए दाम ऊंचे हैं। जल्द ही बंपर आवक होगी और दाम भी घटेंगे, जिससे स्थानीय के साथ ही दिल्ली मंडी तक भी भंडारित आलू की मांग घटेगी।
प्रतिदिन 500 ट्रक तक जाते हैं आलू लेकर
आगरा में 72 हजार हेक्टेअर में आलू का उत्पादन होता है और प्रतिदिन 460 से 500 ट्रक, आलू लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र सहित दूसरी मंडियों में जाते हैं। दूसरे राज्यों की फसल मांग काे प्रभावित करती हैं। अगस्त में आई हासन की फसल ने कर्नाटक सहित दिल्ली मंडी में कब्जा जमा लिया था। इससे स्थानीय आलू की मांग घटी थी। इसके बाद निकासी थोड़ी तेज हुई, लेकिन किसानों ने दाम बढ़ने की उम्मीद से आलू को रोक रखा है।
अब पंजाब की फसल बाजार में आने से फिर निकासी पर असर पड़ेगा। वहीं फर्रुखाबाद, कन्नौज सहित आस-पास के क्षेत्र में होने वाली आलू की बड़ी फसल इस बार बारिश से प्रभावित हुई है। इसलिए इन क्षेत्र से इस बार प्रतिस्पर्धा अधिक नहीं है। कुल भंडारण में से बोवाई में अभी दाे से तीन फीसद आलू और लग जाएगा, लेकिन 25 फीसद आलू अभी संकट बना हुआ है।
एक हजार रुपये पैकेट हैं भाव
फतेहाबाद के किसान अरविंद ने बताया कि सात बीघा में आलू की फसल की थी, जिसे भंडारित कर दिया है। फसल पर आलू का भाव 500 रुपये पैकेट (प्रति 50 किलोग्राम) था, लेकिन अब दाम हजार रुपये पैकेट पहुंच गया है। अभी दाम और बढ़ने की उम्मीद बनी हुई है।
सिकंदा मंडी में एक हजार से ढाई हजार कुंतल प्रतिदिन खपत
सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी में प्रतिदिन ढाई हजार कुंतल आलू की खपत होती है। थाेक में भाव 12 से 18 रुपये प्रति किलोग्राम गुणवत्ता के आधार पर बने हुए हैं। वहीं फुटकर बाजार में 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम तक आलू का भाव है। पंजाब की फसल का थोक दाम 22 से 23 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि फुटकर में ये 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।आलू के दामों में तेजी बनी है और पंजाब का आलू तो और महंगा बिक रहा है। भंडारित आलू की निकासी का मन बना रहे हैं, बजी की निकासी हो चुकी है।हर्षवर्धन, किसान बराराफर्रुखाबाद, कन्नौज सहित आस-पास की फसल इस बार प्रभावित हुई है। इस समय आलू का भाव भी अच्छा मिल रहा है, इसलिए किसानों को निकासी की रफ्तार बढ़ानी चाहिए।युवराज सिंह, किसान, शमसाबाद
35 प्रतिशत आलू भंडारित है। किसानों को आलू निकासी की रफ्तार बढ़ानी होगी। नवंबर में पंजाब की फसल आ जाएगी, जिसके बाद मांग घटेगी।राजेश गोयल, अध्यक्ष, फेडरेशन आफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन आफ इंडिया20 से 25 प्रतिशत आलू भंडारित है। किसान निकासी में निरंतरता बनाए रखें। साथ ही आधारित-प्रथम बीज का प्रयोग बीज निर्माण में ही करें। इससे बीज निर्माण की श्रंखला पर असर नहीं पड़ेगा। शीतगृह संचालन की अंतिम तिथि को 15 दिन विस्तार दिया गया है।कौशल कुमार, उप निदेशक उद्यान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।