Agra News: इश्क में फंसे रिटायर दारोगा, हाथ से गई करोड़ों की प्रॉपर्टी, पत्नी ने लगाई प्रेमिका के सामान में आग
Agra News एटा के मूल निवासी रिटायर्ड दाराेगा का एक मकान आगरा में है। इसमें दो साल पहले किराए पर रहने आई महिला के साथ बातचीत शुरू होने पर पहले उन्होंने 10 बीघा उसके नाम की और बाद में तीन मंजिला मकान भी। दारोगा की पत्नी से झगड़ा हुआ है।
By Prateek GuptaEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2022 11:28 PM (IST)
आगरा, आशीष लोधी। अपनी जवानी में दारोगा को किराएदार से दिल लगाना बुढ़ापे में आकर भारी पड़ गया। किराएदार बनकर आई महिला ने न जाने कैसा जादू किया कि दाराेगा जी ने गांव की जमीन को उसके नाम कर दिया, उसके बाद चंद रुपये में करोड़ों का मकान भी सौंप दिया। सब कुछ हाथ से जाने के बाद दाराेगा की पत्नी ने सौतन बनी महिला का सारा सामान निकालकर बाहर फेंक दिया और घर पर कब्जा करने के लिए ताला तोड़कर घर में घुस गई। घर में पड़े सामान को निकाल कर बाहर सड़क पर फेंक कर उसमें आग भी लगा दी।
ये भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav पहुंचे Military School धाैलपुर, यादें ताजा कीं बचपन की, टीचर्स भी हुए मिलकर खुश
ये है मामला
एटा के रहने वाले रिटायर दारोगा का एक मकान आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में बना हुआ है। जो करीब तीन मंजिल का है। जिसकी कीमत भी करीब 70 लाख रुपये है। सूत्रों के अनुसार इस भवन में करीब दो साल पहले एक महिला अपने पति के साथ रहने के लिए किराए पर आई थी। रिटायर दारोगा की नजर किराएदार की पत्नी पर पड़ी तो कहानी कुछ और चल पड़ी। प्रेम कहानी धीरे धीरे कर आगे बढ़ती गई। वहीं कुछ ही दिनों में दाराेगा ने गांव की करीब 10 बीघा जमीन, किराएदार की पत्नी के नाम कर दी। इसके बाद घर में भी विवाद होने लगा और धीरे-धीरे करके पत्नी के नाम की प्रॉपर्टी जिसकी पावर ऑफ अटार्नी रिटायर दाराेगा के नाम से थी, उसका भी सौदा किराएदार की पत्नी के नाम में लिख गया।सड़क पर फेंका गया किराएदार महिला का सामान।
किराएदार बनी करोड़ाें की मालकिन
देखते ही देखते किराएदार की पत्नी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी की मालकिन बन गई। उसके बाद उसने आगरा में मकान पर भी अपना कब्जा ले लिया। यहां वह अपने पति व बच्चों के साथ रह रही है। रविवार की शाम जब रिटायर दारोगा की पत्नी को न्याय नहीं मिला तो वह अपने कुछ साथियों के साथ आई और घर मे रखा सारा सामान निकाल कर बाहर फेंक दिया। वहीं कुछ सामान में आग भी लगा दी और खुद ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गई। जिसकी जानकारी किराएदार ने थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घर के अंदर घुसी दारोगा की पत्नी को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।चलता रहा हाईप्रोफाइल ड्रामा
करीब तीन घंटे तक लगातार हाईप्रोफाइल ड्रामा रिटायर दाराेगा की पत्नी व पुलिस के बीच चलता रहा। वहीं क्षेत्र की जनता दर्शक बनी तमाशा देखती रही। पुलिस के हर संभव प्रयास के बाद भी जब दाराेगा की पत्नी नहीं मानी तो पुलिस छत पर चढ़कर घर में घुस गई और ताला तोड़कर घर को खोल लिया। उसके बाद दाराेगा की पत्नी ने भवन के अंदर ही एक कमरे में बंद होकर अंदर से कुंडी लगा ली। पुलिस ने बमुश्किल दरोगा की पत्नी और किराएदार, दोनाें को बाहर निकाल कर ताला लगवा दिया।बस्ती वाले आए दाराेगा की पत्नी के समर्थन में
बस्ती वालों ने खुलकर रिटायर दाराेगा की पत्नी का साथ दिया। उनका आरोप है कि यह मकान, किराएदार महिला व उसके पति ने दाराेगा को ब्लैकमेल करके जबरन अपने नाम लिखवा लिया है। साथ ही करीब 10 बीघा जमीन भी महिला, दाराेगा को हनी ट्रैप के मामले में फंसाकर लिखवा चुकी है। रिटायर दाराेगा की पत्नी ने अपने मकान बचाने के लिए क्षेत्रीय विधायक से लेकर हर उच्च अधिकारी तक के दरवाजे खटखटाए लेकिन जब न्याय नहीं मिला तो मजबूरन उसे अपने घर का ताला तोड़कर उसमें घुसना पड़ा।क्षेत्राधिकारी के सामने तोड़ा गया दरवाजे का ताला
मौके पर क्षेत्राधिकारी सुकन्या शर्मा सहित थाना अध्यक्ष राजकुमार व थाना पुलिस मौजूद थी। दाराेगा की पत्नी के द्वारा जब ताला नहीं खोला गया तो पड़ोसी की छत पर सीढ़ी को रखकर पुलिस घर में घुसी।