Agra News: ड्रिंक एंड ड्राइव के शौक ने बनाया माेबाइल स्नैचर, छह गिरफ्तार; 13 मोबाइल दो बाइक और चाकू हुए बरामद
आगरा में शाहगंज पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये लुटेरे महंगी शराब पीने और बाइक पर घूमने के शौक को पूरा करने के लिए लूट करते थे। पुलिस ने उनके पास से 13 मोबाइल दो बाइक और चाकू बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि वे आगरा और मथुरा में मोबाइल छीनकर सस्ते दामों पर बेचते थे।
जागरण संवाददाता, आगरा। महंगी शराब पीने और बाइक से फर्राटा भरने के शौक में छह युवक लुटेरे बन गए। शाहगंज पुलिस ने आगरा और मथुरा में राहगीरों के मोबाइल छीनने वाले छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को 13 मोबाइल,दो बाइक और चाकू बरामद हुआ है। आरोपितों को जेल भेजा गया है।
इंस्पेक्टर विरेश पाल गिरि ने बताया कि रविवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइकों पर आ रहे छह संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरापितों ने अपने नाम मथुरा,वृंदावन के गांधीनगर के रशीद, नरीपुरा, भीमनगर के आसिफ, सोनू,इमरान, शानू और उदय बताया है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्हें महंगी शराब पीने और बाइक पर घूमने का शौक है। वह रोजाना शाहगंज से मथुरा जाते थे। आने -जाने के दौरान मौकर मिलते ही राहगीरों के मोबाइल फोन छीन लेते थे। आगरा में छीने मोबाइलों को मथुरा और मथुरा में छीने गए मोबाइल आगरा में राह चलते लोगों को औने पौने दामों में बेच देते थे। आरोपितों के पास बरामद 13 मोबाइलों में से नौ छीने हुए मोबाइल हैं। आरोपितों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।