Agra News: सुबह आठ बजे से Agra Delhi हाईवे पर वाहनाें की आवाजाही बंद, घर से निकलने से पहले देखें रूट प्लान
Agra News प्रकाश पर्व पर सिकंदरा गुरुद्वारा गुरू का ताल पर कार्यक्रमों के चलते प्रतिबंधित रहेंगे वाहन। कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था। फिरोजाबाद और मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन नहीं कर पाएंगे प्रवेश। छोटे वाहनाें के लिए वैकल्पिक व्यवस्था।
By Ali AbbasEdited By: Prateek GuptaUpdated: Tue, 08 Nov 2022 07:45 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मंगलवार की सुबह आठ बजे से आगरा की ओर वाहनों के आने पर प्रतिबंध रहेगा। सिकंदरा में गुरुद्वारा गुरू का ताल पर प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम के आयोजन को देखते वाहनों का आवागमन पर प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात अरुणचंद ने बताया कि मार्ग परिर्वतन की व्यवस्था कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी।
ये भी पढ़ेंः इश्क में फंसे रिटायर दारोगा, हाथ से गई करोड़ों की प्रॉपर्टी, पत्नी ने लगाई प्रेमिका के सामान में आग
ये रहेगा बाह्य मार्ग परिवर्तन
-फिरोजाबाद से मथुरा की ओर आने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।-मथुरा से फिरोजाबाद की ओर अाने वाले भारी वाहना रैपुरा जाट से दक्षिणी बाइपास से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर मार्ग, इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
-फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर की ओर आने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड से दिगनेर पुलिया से रोहता नहर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
-ग्वालियर से हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड होकर यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।-ग्वालियर से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से एत्मादपुर होकर जाएंगे।-ग्वालियर से जलेसर एटा की ओर आने वाले भारी वाहन रोहता नगर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से एत्मादपुर से मुडी चौराहा होकर जाएंगे।
-जयपुर से हाथरस की ओर आने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाइपास से गांव बाद से रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड होते हुए मुना एक्सप्रेस वे जाएंगे।-जयपुर से फिरोजाबाद की आरे आने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाइपास होकर ग्राम बाद रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से एत्मादपुर होकर जाएंगे। -जयपुर से जलेसर एटा की ओर आने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाइपास से होकर गांव बाद से रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से एत्मादपुर से मुडी चौराहे होकर जाएंगे।
-हाथरस व एटा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मथुरा की ओर जाना है, वह वाहन यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।-टेढ़़ी बगिया चौराहे से रामबाग चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहनाें को नहीं आने दिया जाएगा। ये वाहन सौ फुटा मार्ग से कुबेरपुर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।-रामबाग चौराहे से गुरुद्वारा गुरू का ताल की ओर आने वाले भारी वाहनों को कुबेरपुर से इनर रिंग रोड से रमाडा कट से दिगनेर पुलिया होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
-रामबाग फ्लाई ओवर के ऊपर से गुरुद्वारा गुरू का ताल की ओर आने वाले भारी वाहनों को वाटर वर्क्स फ्लाई ओवर के ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा। उक्त वाहनों पुल पर चढ़ने से रोककर वाटर वर्क्स चौराहे घुमाकर वापस कुबेरपुर से इनर रिंग रोड से रमाडा कट से दिगनेर पुलिया होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।-सिकंदरा चौराहे से गुरुद्वारा गुरू का ताल की ओर किसी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन सभी भारी वाहनों को सिकंदरा चौराहे से वापस दक्षिणी बाइपास होकर भेजा जाएगा।
आंतरिक मार्ग परिवर्तन गुरुद्वारा का ताल एनएच-19 पर अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में छोटे चार व तीन पहिया वाहनों को आंतरिक मार्ग परिवर्तन किया गया है, जिसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।-सिकंदरा से गुरुद्वारा गुरू का ताल की ओर आने वाले छोटे वाहनों को सिकंदरा तिराहा से बोदला मार्ग की ओर भेजा जाएगा।-भगवान टाकीज चौराहे से गुरुद्वारा गुरू का ताल की ओर आने वाले सभी छोटे वाहनों को खंदारी चौराहे से होकर आरबीएस चौराहे से मदिया कटरा होकर भेजा जाएगा।
-गुरुद्वारा रेल ओवर ब्रिज भावना टावर की ओर यातायात पुलिस का बैरियर लगा वाहनों का मार्ग परिवर्तन कर उन्हें अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।