Move to Jagran APP

जयंती पर महाराणा प्रताप की जय-जयकार

ागरा: महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 10 May 2018 01:33 AM (IST)
जयंती पर महाराणा प्रताप की जय-जयकार
जयंती पर महाराणा प्रताप की जय-जयकार

जागरण संवाददाता, आगरा: महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। अनेक सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम कर उनका वंदन किया। इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसका अनेक स्थान पर स्वागत हुआ।

क्षत्रिय सभा ने जयंती कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक संजय प्लेस पर की। यहां से शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि भाजपा बृज क्षेत्र के संगठन मंत्री भवानी सिंह और वरिष्ठ नेता महेंद्र अरिदमन सिंह ने महाराणा प्रताप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शोभायात्रा हरीपर्वत, एमडी जैन इंटर कालेज, बसंत सिनेमा, पथवारी होती हुई वाटर व‌र्क्स के समीप क्षत्रिय सदन पर देर रात समाप्त हुई। इसमें अनेक महापुरुषों की एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल थीं। आधा दर्जन बैंड भी रहे। गुरुवार को सिसौदिया कोल्ड स्टोर आगरा रोड फतेहाबाद पर 11 बजे से कार्यक्रम होगा। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह परमार, बीएम सिंह भदौरिया, डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, विजय पाल सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, प्रताप भान सिंह, भंवर सिंह, दिनेश सिंह सिकरवार, विवेक तोमर, कुंवर सिंह भदौरिया, संजीव सिकरवार, संतोष सिकरवार, नीलम भदौरिया आदि थे।

क्षत्रिय महासभा राजपुर द्वारा फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज व्यू चौराहे से शोभायात्रा निकाली गई। तीन वाहनों पर सजे सिंहासन पर विराजमान महाराणा प्रताप का डोला श्रद्धा, शौर्य और आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें सोलह झांकियां शामिल हुई। ये अनेक सामाजिक संदेश भी दे रही थीं। अमर होटल, 100 फुटा रोड होते हुए शमसाबाद रोड पर स्थित नेहरू एन्क्लेव पर यात्रा समाप्त हुई।

इसमें डॉ. राजेंद्र सिंह, राजवीर सिंह चौहान, पप्पू राघव, डॉ. राकेश सिंह सिकरवार, कैप्टन हजारी सिंह तोमर, कैप्टन पूरन सिंह, कैप्टन केएस ठाकुर, ओम प्रकाश सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह सिकरवार, हरीशंकर जसावत, डॉ. अरविंद सिंह आदि थे।

शिवसेना ने टीला बालूगंज पर कार्यक्रम कर महाराणा प्रताप को याद किया। कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को प्याऊ लगाकर शरबत पिलाया। इस दौरान गोष्ठी भी हुई। बाद में यहां से शोभायात्रा निकाली गई। वीनू लवानियां, दिनेश सिंह, हुकुम सिंह, रश्मि वर्मा, शिव कुमार श्रीवास्तव, भगवान गुप्ता, करिश्मा, मणि कुशवाहा, कन्हैया अग्रवाल आदि मौजूद थे।

अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ ने महाराणा प्रताप का जन्म दिवस कार्यक्रम राष्ट्र की एकता व अखंडता दिवस के तौर पर अवधेशपुरी स्थित शीला भवन परिसर में मनाया। केपी सिंह चाहर, मलखान सिंह यादव, किशन सत्यार्थी, मुकेश कुमार, संतोष कुमार वाल्मीकि, अवनीश कुमार, केशव प्रसाद, घनश्याम थनवार आदि थे। अखिल भारतीय राजपूत समिति ने भी एमपीपुरा गुम्मट ताजगंज पर कार्यक्रम कर महाराणा प्रताप को याद किया।